Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शब्द संसार : अगर आपने शादी में पांच लाख से ज्यादा खर्च किए तो आपको गरीब लड़की की शादी करानी होगी: नया कानून

अगर आपने शादी में पांच लाख से ज्यादा खर्च किए तो आपको  गरीब लड़की की शादी करानी होगी: नया कानून 



अगर शादी में 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए या ज्यादा मेहमान बुलाए तो किसी गरीब की बेटी की शादी में मदद करनी होगी। क्या है मामला......
  • ये बिल कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में पेश किया है। रंजीत बिहार के सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं।
  • इस बिल को (Compulsory Registration and Prevention of Wasteful Expenditure) Bill, 2016, के नाम से लिस्ट किया गया है।
  • ये प्राइवेट मेंबर बिल है जो लोकसभा के अगले सेशन में टेबल किया जाएगा।  बिल लाने का मकसद क्या?
  • बिल के मुताबिक, अगर कोई फैमिली शादी मे 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करती है तो उसे इस अमाउंट का 10% गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए डोनेट करना होगा।
  • बिल में कहा गया है कि अगर ये बिल कानून में तब्दील होता है तो सभी शादियों का 60 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार मेहमानों की तादाद को फिक्स कर सकती है। इसके अलावा शादी में परोसी जाने वाली डिशेज की जानकारी भी देनी होगी।
  • रंजीत ने ही ये बिल लोकसभा में प्राइवेट मेंबर के तौर पर पेश किया है।
 =====================================================

AT READ MORE...........

HTTPS://DCAADDA2020.BLOGSPOT.IN  

 Like us At FB page...... 

HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/DCAADDA2020

Post a Comment

0 Comments