Mobile World Congress 2018 : रिलायंस जियो ने जीता "बेस्ट मोबाइल ऑपरेटर सर्विस फॉर कंज्यूमर्स अवॉर्ड"

Dear Readers,

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल अवार्ड्स 2018 में "बेस्ट मोबाइल ऑपरेटर सर्विस फॉर कंज्यूमर्स अवॉर्ड" जीता है। 

  1. जियोटीवी ने "बेस्ट मोबाइल वीडियो कंटेंट वर्ग में अवॉर्ड" जीता है।  
  2. सिस्को, जियो के ब्रॉडबैंड बिल्डआउट में भागीदार रही हैं। सिस्को सिस्टम्स के चेयरमैन और सीईओ चेक रॉबिंस ने कहा कि ''हम जियो मोबाइल ब्रॉडबैंड और डिजिटल सर्विसेज के लिए रिलायंस जियो के साथ 'बेस्ट मोबाइल ऑपरेटर सर्विस फॉर कंज्यूमर अवॉर्ड जीतने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 
About Jio...
जियो (रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड) भारत में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ तथा डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली कम्पनी है।
  1. जून, 2010 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 4,800 करोड़ रुपये में इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड (IBSL) में 96% हिस्सेदारी खरीदी।
  2. जनवरी, 2013 में इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के रूप में नाम दिया गया।
  3. 24 दिसंबर, 2015 को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जियो ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था। 
  4. जियो ने अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत 5 सितंबर, 2016 को की थी।
  5. जियो के पास भारत के 22 सर्कल्स में से 800 MHz और 1,800 MHz बैंड के 10 और 6 सर्कल्स में स्पेक्ट्रम स्वामित्व है, साथ ही इसके पास 2,300 MHz का पैन इंडिया लाइसेंस भी है। सन् 2035 तक स्पेक्ट्रम वैध है।
  6. 21 जुलाई, 2017 को, जिओ ने अपना पहला सस्ती 4जी फीचर फोन पेश किया, जिसे KaiOS द्वारा संचालित किया गया।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments