Dear Readers,
मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी "ओपनसिग्नल" ने 4जी की औसत स्पीड के आधार पर 88 देशों की सूची तैयार की है, जिसमें भारत को सबसे नीचे जगह मिली है।
- भारत की तुलना में पाकिस्तान, सऊदी अरब, थाईलैंड, पेरू और इंडोनेशिया जैसे देशों की स्थिति बेहतर है।
- "द स्टेट ऑफ एलटीई (फरवरी 2018)" के अनुसार, भारत में 4जी की औसत स्पीड 6.07 एमबीपीएस (मेगाबाइट प्रति सेकेंड) है। जबकि नवंबर 2017 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 4जी की औसत स्पीड 6.13 एमबीपीएस थी। हालांकि, भारत में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता 86.26 फीसदी है जो स्विटजरलैंड, बेलजियम और सिंगापुर से ज्यादा है।
- हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 44.31 एमबीपीएस स्पीड के साथ सिंगापुर पहले स्थान पर है।
- ओपनसिग्नल ने अपनी रिपोर्ट में पांच हजार करोड़ से ज्यादा नमूनों के आकलन के आधार पर तैयार करने का दावा किया है। इन नमूनों को 1 अक्टूबर, 2017 से 29 दिसंबर, 2017 के बीच जुटाया गया था।
- फ्रांस की तकनीक से जुड़ी कंपनी आर्कोज ने दुनिया का पहला एंड्रॉयड-संचालित इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉंच किया है। सिटी कनेक्ट नाम से उतारे गए इस स्कूटर में एक एंड्रॉयड कंप्यूटर डिस्प्ले दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन से जुड़े लगभग सभी फीचर्स हैं।
- आर्कोज के अनुसार, उसने इस स्कूटर को यूरोप की घनी आबादी वाले इलाकों को ध्यान में रखकर बनाया है जिस कारण इसकी अधिकतम गति 25 किमी/घंटा ही रखी गयी है।
0 Comments