Dear Readers,
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की समावेशी विकास सूचकांक (Inclusive Development Index) में भारत को 62वें स्थान पर रखा गया है। जबकि, चीन 26वें और पाकिस्तान 47वें पायदान पर है।
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की समावेशी विकास सूचकांक (Inclusive Development Index) में भारत को 62वें स्थान पर रखा गया है। जबकि, चीन 26वें और पाकिस्तान 47वें पायदान पर है।
- रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्वे की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे एडवांस इकोनॉमी बताया गया है। वहीं, उभरती अर्थव्यवस्था की लिस्ट में लिथुआनिया शीर्ष पर है।
- उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में नॉर्वे के बाद शीर्ष पांच में आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, स्विटजरलैंड और डेनमार्क का स्थान है।
- उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं लिथुआनिया, हंगरी, अज़रबैजान, लाटविया और पोलैंड हैं।
- समावेशी विकास सूचकांक के लिए 103 देशों की अर्थव्यवस्था को तीन पैमानों पर मापा गया था।
- बता दें कि समावेशी विकास सूचकांक 2017 में भारत 79 विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के बीच 60वें स्थान पर था। इस सूचकांक में भारत का पड़ोसी चीन 15वें और पाकिस्तान 52वें नंबर पर था।
- ब्रिक्स देशों के बीच :- रूस (19), चीन (26), ब्राजील (37), भारत (62) और दक्षिण अफ्रीका (69) के साथ है।
- डब्ल्यूईएफ ने कहा है कि भारत के ऊपर स्थित पड़ोसी देशों में श्रीलंका (40), बांग्लादेश (34) और नेपाल (22) शामिल हैं।
- भारत के मुकाबले माली, युगांडा, रवांडा, बुरुंडी, घाना, यूक्रेन, सर्बिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, ईरान, मैसेडोनिया, मैक्सिको, थाईलैंड और मलेशिया में शामिल देशों की तुलना में बेहतर स्थान है।
0 Comments