Dear Readers,
द ट्रिब्यून के मुताबिक, यह सड़क लेह से करीब 230 किलोमीटर दूर चीन की सीमा
पर स्थित डेमचोक को चिसुमले से जोड़ती है, बीच में यह सड़क उमलिंग्ला की
पहाड़ियों से गुजरती है जो समुद्र तल से 19,300 फीट की ऊंचाई पर है।
भारतीय सेना ने चीन बॉर्डर पर बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क |
- बीआरओ के प्रवक्ता ने बताया कि चिसुमले और देमचक गांवों को जोड़ने वाली 86 किमी लंबी सड़क रणनीतिक महत्व की है।
- 19,300 फीट पर बनाई गई यह सड़क उमलिंग ला टॉप से होकर गुजरती है, बता दें कि सेना के सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ‘प्रोजेक्ट हिमांक’ के तहत छह साल में इसका निर्माण पूरा किया है।
- सीमा सड़क संगठन (BRO) ने मोटरगाड़ियों के चलने लायक दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई है।
- सेना के सूत्रों के मुताबिक इस सड़क पर डामरीकरण का काम अंतिम चरण में है।
- बीआरओ के चीफ इंजीनियर और ‘प्रोजेक्ट हिमांक’ के प्रभारी ब्रिगेडियर डीएम पुरवीमठ ने बताया, ‘यह परियोजना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण ही नहीं बल्कि जान जोखिम में डालने वाली थी।
- बता दें कि गर्मियों में यहां तापमान शून्य से 15-20 डिग्री सेल्सियस कम रहता है, जबकि सर्दियों में यह शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है।
- इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य स्थानों से 50 फीसदी कम रहती है. साथ ही, मशीन ऑपरेटरों को ऑक्सीजन के लिए हर 10 मिनट पर नीचे आना होता है।
- ख़बर के मुताबिक इस सड़क के निर्माण से एलएसी (चीन के साथ भारत की वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारतीय सेना की आवाजाही में काफी मदद मिलने वाली है, साल 2014 में तो चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) डेमचोक में काफी अंदर तक घुस आई थी।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
0 Comments