Dear Aspirants,
http://www.livemint.com/Education/k5kcO2BTxb5JKYxFrbB9UP/World-Bank-warns-of-learning-crisis-in-education-in-countrie.html
विश्व बैंक की ओर से दुनिया के 12 देशों की सूची जारी की गई है जहां की शिक्षा व्यवस्था सबसे बदतर है, इस सूची में भारत का स्थान दूसरे नंबर है। विश्व बैंक की इस सूची में मलावी पहले पायदान पर है।
- विश्व बैंक की यह सूची निम्न और मध्य आय वाले देशों के अध्ययन के नतीजे के आधार पर तैयार की गई है।
- इस अध्ययन में विश्व बैंक ने कहा है कि बिना ज्ञान के शिक्षा देना विकास के अवसर को बर्बाद कर देता है।
- 26 सिंतंबर, 2017 को, विश्व बैंक की रिपोर्ट मे "वर्ल्ड डेवेलपमेंट रिपोर्ट 2018- लर्निंग टू रियलाइज एजूकेशंस प्रॉमिस (World Development Report 2018 - Learning to Realize Education Promises) " में कहा गया है कि ग्रामीण भारत में कक्षा तीन के छात्र मामूली सवाल भी नहीं कर सकते हैं। तीसरी कक्षआ में तीन चौथाई छात्र मामूली दो अंकों के जोड़ घटाने को नहीं कर सकते हैं। यही नहीं पांचवीं कक्षा के पचास फीसदी छात्र भी दो अंको का जोड़ घटाना नहीं कर पाते हैं।
- रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना ज्ञान की शिक्षा से गरीबी को मिटाने और समाज में समृद्धि लाने के सपने को पूरा नहीं किया जा सकता है, कई सालों तक इन स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चे पढ़-लिख नहीं पाते हैं, वह गणित के आसान सवाल भी नहीं कर पाते हैं।
External link......
https://hindi.oneindia.com/news/india/shameful-record-comes-world-bank-report-indian-education-system-425189.htmlhttp://www.livemint.com/Education/k5kcO2BTxb5JKYxFrbB9UP/World-Bank-warns-of-learning-crisis-in-education-in-countrie.html
0 Comments