89th Academy Awards-ऑस्कर अवॉर्ड्स 2017
लॉस एंजेलिस में हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2017 के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की गई थी। इसमें म्यूजिकल फिल्म ‘ला ला लैंड’ को सबसे ज्यादा 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया। ऑस्कर के इतिहास में इससे पहले केवल ‘टाइटैनिक’ और ‘ऑल अबाउट ईव’ को इतने ज्यादा नॉमिनेशन मिल चुके हैं।
ऑस्कर अवॉर्ड्स के बारे में :-
- दिनांक- 26 फरवरी 2017, डॉल्बी थिएटर, हॉलीवुड,लॉस एंजेलिस,कैलिफ़ोर्निया
- ऑस्कर अवार्ड्स - अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के द्वारा प्रस्तुत किया जाता हैं|
- कुल -24 कटैगरी
- होस्ट - जिम्मी किममेल
- टीवी नेटवर्क- ABC TV Network
Fully Oscar Winners List-2017
A:- सर्वश्रेष्ठ फिल्म(BEST PICTURE:- 'मूनलाइट'-यह लघु नाटक ‘इन मूनलाइट ब्लैक वॉयज लूक ब्लू’ का रूपांतरण है। फिल्म 'मूनलाइट' एक ऐसे अश्वेत लड़के के संघर्ष की कहानी पर आधारित है जो अपनी ही तलाश कर रहा है। अश्वेत होने के चलते उसे काफी संघर्ष करना पड़ता है। फिल्म में दौड़, कामुकता, मर्दानगी, पहचान और अलगाव के विषयों को दिखाया गया है।
इस फिल्म के निर्देशक बैरी जेनकिन्स हैं। फिल्म में ट्रेवेंते रोड्स ने मुख्य भूमिका निभाई है।
B:- सर्वश्रेष्ठ एक्टर (लीड रोल)(ACTOR IN A LEADING ROLE): केसी एफ्लेक को फिल्म 'मेनचेस्टर बाय द सी' के लिए मिला।
V:- BEST SHORT FILM (ANIMATED)- पाइपर
W:- BEST WRITING (ADAPTED SCREENPLAY)– मूनलाइट
X:- BEST WRITING (ORIGINAL SCREENPLAY) – मैनचेस्टर बाय द सी
-----------------------------------------------
सबसे सम्मानित पुरस्कार 'ऑस्कर' से जुड़ी 10 रोचक बातें:-
1. एमिल जेननिंग्स को पहले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर 1929 को उनकी फिल्म 'द लास्ट कमांडेंट' और 'द वे ऑफ फ्लैश' के लिए दिया गया था।
2. टाटूम ओ नील सबसे कम उम्र में ऑस्कर सम्मान पाने वाले एक्टर हैं। जिन्हें 1973 में 'पेपर मून' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला था।
3. सबसे ज्यादा उम्र में यह सम्मान क्रिसटोफर पल्मर को मिला। उन्हें 82 साल की उम्र में 2012 में फिल्म Beginners में उनके सहायक किरदार के लिए यह पुरस्कार दिया गया था।
4. ऑस्कर के इतिहास में सबसे ज्यादा बेहतरीन फिल्मों में बेन-हर(1959), टाइटेनिक(1997) और 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग(2003) रही हैं। जिसमें लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ने सभी कैटेगिरी में अवॉर्ड जीते थे।
5. वाल्ट डिज्नी को अबतक 22 बार अकेडेमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जो अबतक किसी एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।
6. कैथरीन हेपबर्न अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें Golden Statuettes के लिए चार बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
7. डेनियल डे लुइस, जैक निकोलसन और वाटर ब्रेनन को सबसे ज्यादा बार ऑस्कर जीतने वाले अभिनेता हैं। जिन्हें Golden Statuettes के लिए तीन तीन ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है।
8. 1929 से शुरू होने के बाद अबतक कुल 3048 ऑस्कर मूर्तियों का निर्माण किया जा चुका है।
9. ऑस्कर अवॉर्ड का वजन 3.8 किलोग्राम होता है।
10. ऑस्कर अवॉर्ड को ठोस कांस्य और 24 कैरेट सोने से बनाया जाता है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments