Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

संसद में शुरू हुआ बजट सत्र, राष्‍ट्रपति‍ ने कहा- 12500 करोड़ की योजनाओं को दी गई मंजूरी......

संसद में शुरू हुआ बजट सत्र, राष्‍ट्रपति‍ ने कहा- 12500 करोड़ की योजनाओं को दी गई मंजूरी...... 

https://dcaadda2020.blogspot.in

राष्‍ट्रपति की अभिभाषण के साथ आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ब्‍लैकमनी पर नोटबंदी बड़ा फैसला है। सरकार ने किसानों के जीवन को... 

राष्‍ट्रपति‍ अभि‍भाषण अपडेट्स..... 

-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सरकार राज्‍यों के साथ मिलकर काम कर रही है। 
-देश 40 साल से आतंकवाद से जूझ रहा है। जम्‍मू-कश्‍मीर प्रायोजित आतंक का शिकार है।
-लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने पर तैयार। आखिरी निर्णय चुनाव आयोग लेगा। 

-62 अरब रुपए वन रैंक वन पेंशन के लिए रिलीज किए गए हैं।
-1100 पुराने कानूनों को हटाया गया। 400 कानूनों को खत्‍म करने तैयारी हो रही है।
-सरकारी खरीद के लिए ई-मार्केट प्‍लेस लाया जाएगा।
-सरकार जल्‍द लॉन्‍च करेगी आधार पेमेंट सिस्‍टम। 
-बेनामी संपत्ति के खिलाफ कड़े कानून। 
-सातवें पे-कमीशन के 50 लाख इम्‍प्‍लॉइज और 35 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। 
-मनरेगा के तहत 47 हजार करोड़ रुपए का बजट। 
-8 नबंवर को मेरी सरकार ने नोटबंदी का साहसिक फैसला लिया, कालेधन के खिलाफ जंग में ये एक बड़ा फैसला था।
-इसरो ने एक साथ 20 सैटेलाइटों का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण कर इतिहास रचा।
-75 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया।
-चार शहरों के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट मंजूर । 
-12500 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी 
-रेलवे योजनाओं के लिए 1.2 लाख करोड़ का फंड
-6 लाख दि‍व्‍यांगो को नौकरी देने का लक्ष्‍य। 
-एक करोड़ को प्रधानमंत्री कल्‍याण वि‍कास योजना के तहत ट्रेनिंंग देने का लक्ष्‍य। 
-हल्‍दि‍या गैस पाइप लाइन को हरी झंडी। 
-यूएनआई नंबर से कर्मचारी को काफी फायदा हुआ। 
-3.66 करोड़ किसानों को फसल बीमा की सुविधा दी गई है। 
-2022 तक सबको घर देने का लक्ष्‍य। 
-देश में 13 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जुड़े।
-स्‍कि‍ल डेवलपमेंट के लि‍ए कई कदम उठाए गए। 
-रोजगार बढ़ाने के लि‍ए 6,000 करोड़ रुपए का बजट।
-छोटे उद्योगों को बढ़़ाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए। 
-मेरी सरकार ने किसानों के जीवन बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। 
-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 5.6 करोड़ लोन स्‍वीकृति के जरिए दो लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा उपलब्‍ध कराए गए। 
-प्रणव मुखर्जी ने कहा कि‍ ऐसा पहली बार होगा जब रेल और आम बजट दोनों को एक साथ पेश कि‍या जाएगा। 
-उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार का लक्ष्‍य सबका साथ सबका वि‍कास है।
-प्रणव ने कहा कि‍ 26 करोड़ जनधन अकाउंट खाेले गए हैं। 
-2.2 करोड़ लोगों ने एलपीजी सब्‍सि‍डी छोड़ी है। 
-सरकार नीति‍यां का कोर 'गरीब', 'पीड़ि‍त', 'दलि‍त', 'वंचि‍त' का कल्‍याण है।
-मेरी सरकार ने गरीबों के जीवन को सुधारने के लि‍ए कई कदम उठाए। 
-11 हजार गांवों में बि‍जली पहुंचाई गई। 
-गांवों में बैंकिंंग सेवाओं को बढ़ावा देने के लि‍ए लाइसेंस दि‍ए गए। 
-उज्‍जवला योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्‍शन दि‍ए गए। 1.5 करोड़ फ्री एलपीजी कनेक्‍शन दि‍ए जा चुके हैं। 
-20 करोड़ से ज्‍यादा रूपे कार्ड अब तक दि‍ए जा चुके हैं। 
-सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप को अब तक 16 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा उपलब्‍ध कराए गए। 
-उज्‍जवला के तहत फायदा हासि‍ल करने वालों में 37 फीसदी एसएसी और एसटी हैं। 
-दालों की बढ़ती कीमतें चि‍ंंता का वि‍षय।
-खरीफ की पैदावार में 6 फीसदी की बढ़ोतरी।

आज ही आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगा।

Post a Comment

0 Comments