Dear Readers,
ब्लड डोनेशन के इसी महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर साल 14 जून को दुनिया भर में 'वर्ल्ड ब्लड डोनर डे' मनाया जाता है।
ब्लड डोनेशन के इसी महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर साल 14 जून को दुनिया भर में 'वर्ल्ड ब्लड डोनर डे' मनाया जाता है।
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया के शोधकर्ताओं के अनुसार, 450 मिली लीटर रक्त दान करने से आपके शरीर की 650 कैलोरी कम हो जाती हैं।
- दिल्ली के रहने वाले डॉ. नरेश कुमार भाटिया एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 65 वर्ष की उम्र तक 238 बार रक्त और प्लेटलेट दान किया है। आखिरी बार साल 2014 में उन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया था।
- केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के अनुसार, 2016 तक देशभर में 2,760 ब्लड बैंक हैं। इन्हें या तो सरकार, प्राइवेट बॉडी या एनजीओ चलाते हैं।
- डबल्यूएचओ ने साल 1975 में संकल्प लिया था कि ब्लड डोनेट करना एक स्वैच्छिक कदम है।
- ब्लड ग्रुप का पता लगाने वाले वैज्ञानिक डॉ. कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म 14 जून 1868 को हुआ था। इसलिए भी वर्ल्ड ब्लड डोनर डे हर साल 14 जून को मनाया जात है। साल 1901 में कार्ल ने A,B,O जैसे ब्लड ग्रुप का पता लगाया। डॉ. कार्ल ने 1909 में पोलियो वायरस का भी पता लगाया।
0 Comments