Dear Readers,
अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जाने जानेवाले बॉलिवुड के दिवंगत ऐक्टर विनोद खन्ना को भारतीय फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। इस नाम पर 5 सदस्यों की जूरी ने मिलकर अपनी सहमति जताई।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।
दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को मिला ''दादा साहेब फाल्के पुरस्कार'' |
अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जाने जानेवाले बॉलिवुड के दिवंगत ऐक्टर विनोद खन्ना को भारतीय फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। इस नाम पर 5 सदस्यों की जूरी ने मिलकर अपनी सहमति जताई।
- जूरी सदस्यों के पैनल की अध्यक्षता कर रहीं हिन्दी-मराठी राइटर उषा किरण खान ने इस अवॉर्ड के लिए विनोद खन्ना के नाम की घोषाणा की। इस पैनल में उषा किरण खान के अलावा कई नैशनल और इंटरनैशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर जहानु बरुआ, इंडियन थिअटर डायरेक्टर और ऐक्टर राम गोपाल बजाज, उड़िया फिल्म डायरेक्टर-प्रड्यूसर मनमोहन माहापात्रा और नैशनल अवॉर्ड विनर रहे इंडियन फिल्म डायरेक्टर शाजी करुण भी शामिल थे।
- बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए 15 हस्तियों की लिस्ट तैयार की गई थी, जिसमें से विनोद खन्ना का नाम चुना गया है। इन 15 लोगों में बॉलिवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्म की कुछ जानीमानी हस्तियों के भी नाम शामिल थे।
- विनोद खन्ना ने 1968 में 'मन का मीत' फिल्म से कैरियर की शुरुआत की थी। 2015 में शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले’ में नजर आने के बाद उन्होंने अप्रैल, 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' में भी अभिनय किया था, यह उनकी आखिरी फिल्म थी।
- बता दे कि बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो में गिने जाने वाले विनोद खन्ना 'मेरे अपने', 'इंसाफ', 'परवरिश', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'कुर्बानी', 'दयावान', 'मेरा गांव मेरा देश', 'चांदनी', 'द बर्निग ट्रेन' और 'अमर, अकबर, एंथनी' जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे थे।
- विनोद खन्ना का लंबी बीमारी के चलते पिछले साल 27 अप्रैल, 2017 को निधन हो गया था। वह 70 वर्ष के थे।
- विनोद खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य थे।
- बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर पृथ्वीराज कपूर को भी मरणोपरांत यह अवॉर्ड दिया गया था।
- 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक ऐसा वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments