Dear Readers,
पिछले महीने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले बंधन बैंक ने अपने सीईओ और एमडी चंद्र शेखर घोष को 3 साल के लिए इस पद पर पुनर्नियुक्त किया है और उनका नया कार्यकाल 10 जुलाई 2018 से शुरू होगा।
- जानकारी के मुताबिक, 9 अप्रैल, 2018 को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में चंद्र शेखर घोष को 3 अतिरिक्त साल के लिए MD और CEO के पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
- बैंक के मुताबिक, चंद्र शेखर घोष के पास माइक्रोफाइनेंस बैंकिंग में करीब 31 साल का अनुभव है और बैंक के साथ जुड़ने से पहले वह बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट तथा CII में आर्थिक मामलों और वित्तीय तथा टैक्सेशन मामलों की सब कमेटी में पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन भी रहे हैं।
- बंधन बैंक 27 मार्च, 2018 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है।
- गौरतलब हैं कि चंद्र शेखर घोष को पहली बार 10 जुलाई, 2015 को बंधन बैंक का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया था।
बंधन बैंक भारत की एक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कम्पनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। दिनांक 23 अगस्त, 2014 को पश्चिम बंगाल में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज ने "बंधन बैंक " नाम का पूर्ण बैंक शुरू कर दिया।
- बंधन बैंक की स्थापना देश की सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी बंधन ने की। बंधन की नीव इसके चेयरमैन व संस्थापक चंद्रशेखर घोष ने 2001 में रखी थी। इसका मकसद लघु उद्योग लगाने वालों को वित्तीय सहायता प्रदान करना था।
- बंधन, जो 2001 में माइक्रो-फाइनेंस कंपनी के रूप में शुरू हुआ था, 2014 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त किया।
- बंधन बैंक की प्रारंभिक पूंजी 2570 करोड़ है। बंधन बैंक ने एक साथ 501 शाखाओं, 2022 सेवा केंद्रों और 50 एटीएम मशीनों के साथ 24 राज्यों में शुरुआत की है।
- बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स का बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (बीएफएसएल) का स्वामित्व है, जो कि भारत में सबसे बड़ा सूक्ष्म वित्त संस्थान है।
- बंधन बैंक, बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत का 8वां सबसे बड़ा बैंक (2018, 27 मार्च) बन गया (₹ 56920cr)।
0 Comments