Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

14th QS World University Rankings 2018 : No Indian universities in top 150

Dear Readers,
दुनिया भर में लोकप्रिय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का निर्धारण शोध, अध्यापन, रोजगार क्षमता और अंतर्राष्ट्रीयकरण जैसे क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थान के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। "क्यूएस वर्ल्ड यूनवर्सिटी रैंकिग" 2018 में शीर्ष 150 यूनवर्सिटी में एक भी भारतीय यूनिवर्सिटी जगह नहीं बना पाई है। आईआईटी दिल्ली को इस रैंकिंग में 172वां स्थान मिला।  

  1. ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018’ में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) लगातार छठे वर्ष टॉप पर कायम है। जबकि अमेरिका के दो अन्य विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड दूसरे पायदान पर और हार्वर्ड तीसरे पायदान पर है।
  2. भारत के दिग्गज संस्थान आईआईटी दिल्ली 172वें, आईआईटी बॉम्बे 179वें और आईआईएससी बैंगलोर 190वें पायदान पर हैं।
  3. वैश्विक शिक्षा विश्लेषक QS Quacquarelli Symonds ने दुनिया की टॉप 959 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को तैयार करने में 75,015 शिक्षाविदों और 40,455 नियोक्ताओं की सलाह ली गई है।

फुल सूची देखने के लिए क्लिक करें...!
https://www.topuniversities.com/university-rankings/world-university-rankings/2018
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments