केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 नवम्बर, 2017 को ''पेटीएम पेमेंट्स बैंक'' का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक पी. विजय भास्कर, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अंतरिम सीईओ दिलीप आस्बे, पेटीएम के संस्थापक व सीईओ विजय शेखर शर्मा व पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी व सीईओ रेणु सत्ती मौजूद थे।
- रेणु सत्ती ने कहा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक भारत का सबसे बड़ा मोबाइल प्रमुख बैंक है।
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक ऑनलाइन लेन-देन पर शून्य शुल्क और शून्य न्यूनतम बैलेंस वाला भारत का पहला असली मोबाइल प्रमुख बैंक है।
- पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर के मुताबिक, उनका बैंक डेबिट कार्ड और मनी मार्केट फंड लाने जा रहा है, जिन्हें शेयर ट्रेडिंग से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट और लेन-देन के बिल पेमेंट समेत सभी वित्तीय सर्विस मिलेंगी।
- पेटीएम के 28 करोड़ पंजीकृत उपयोक्ता हैं, जिसमें से एक करोड़ 80 लाख पेटीएम की वॉलेट सेवा का इस्तेमाल करते हैं।
- 12 कंपनियों को पेमेंट बैंक खोलने की मंजूरी दी गई थी, अभी तक देश में 4 पेमेंट बैंक चालू हो चुके हैं। पेटीएम के अलावा एयरटेल, इंडिया पोस्ट और फिनो पेमेंट बैंक ने काम शुरू कर दिया है।
- पेटीएम बैंक में विजय शेखर की कंपनी वन97 की मुख्य हिस्सेदारी है, जबकि अलीबाबा और अन्य की 49 परसेंट हिस्सेदारी है।
- गौरतलब हैं कि डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने पेमेंट बैंक की शुरुआत 23 मई, 2017 को हुई थी, 31 ब्रांच और 3,000 कस्टमर प्वॉइंट बनाए गए थे।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
0 Comments