Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मैन बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize for Fiction ) 2017 : अमेरिकी लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स ने जीता 2017 का मैन बुकर पुरस्कार

Dear Readers,

अमेरिकी लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स को उनके उपन्यास "लिंकन इन द बार्डो" के लिए 2017 का मैन बुकर पुरस्कार दिया गया है। 

  • जॉर्ज अमेरिकी इतिहास के दूसरे ऐसे लेखक हैं जिन्हें ब्रिटेन के इस खिताब से नवाजा गया है। इनके पहले पॉल बिटी (Paul Beatty) को उनके उपन्यास "द सेलआउट (The Sellout)" के लिए 2016 का मैन बुकर पुरस्कार दिया गया था।
  • इस उपन्यास में 1862 की उस सच्ची घटना का ज़िक्र है जिसमें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन अपने बेटे की कब्र पर गए थे।
  • इस साल के मैन बुकर प्राइज के लिए तीन अमेरिकी और तीन ब्रिटिश लेखकों को नामित किया गया था। 
  • इससे पहले साल 2006 में उन्हें गुगन्हेम फेलोसिप और मैक आर्थर फेलोसिप के लिए चुना गया था। 
  • वहीं साल 2009 में सौंडर्स को अमेरिकी एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स की तरफ से भी सम्मानित किया गया था। 
  • वर्ष 1997 में 'द गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स' के लिए मैन बुकर पुरस्कार जितने वाली पहली भारतीय 'अरुंधती रॉय' थी।
  • 1981 में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक सलमान रश्दी को 'मिडनाइट'स चिल्ड्रेन' के लिए मिला था। 
About Man Booker Prize for Fiction...
द मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन, जिसे पहले बुकर-मैककोनल पुरस्कार के रूप, बुकर पुरस्कार के रूप में जाना जाता था, राष्ट्रकुल (कॉमनवैल्थ) या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है। लेकिन 2014 में, हालांकि, इस पात्रता को किसी भी अंग्रेजी भाषा के उपन्यास में विस्तारित किया गया था।
  1. बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी। 
  2. 1969 का पहला बुकर पुरस्कार पी. एच. न्यूबी को उनके उपन्यास "समर्थिंग टू आंसर फॉर" के लिए प्रदान किया गया था
  3. पुरस्कार राशि मूल रूप से £ 21,000 थी, और बाद में 2002 में मैन ग्रुप के प्रायोजन के तहत £ 50,000 तक बढ़ी, इसे दुनिया के सबसे धनी साहित्यिक पुरस्कारों में से एक बना दिया। 
  4. 1970 में, बर्निस रूबेन्स निर्वाचित सदस्य के लिए बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनीं।
  5. बुकर पुरस्कार फाउंडेशन ने जनवरी 2010 में "लस्ट मैन बुकर पुरस्कार" नामक एक विशेष पुरस्कार की रचना की।  
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments