Current Affairs Notes : हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश (Senior journalist Gauri Lankesh, who openly expresses her views against pro-Hindu politics)

Dear Aspirants,
(1962 - 5 सितम्बर, 2017)

हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितम्बर, 2017 को राज राजेश्वरी नगर, बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौरी ने हाल में लेखिका और पत्रकार राणा अय्यूब की किताब 'गुजरात फ़ाइल्स' का कन्नड़ में अनुवाद किया था।

  • 55 वर्षीय गौरी दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ मुखर थीं और कई कट्टर हिंदूवादी संगठनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं।
  • पिछले साल भाजपा सांसद प्रह्ललाद जोशी की ओर से दायर अवमानना के मामले में गौरी को दोषी पाया गया था।
  • गौरी के पिता पी लंकेश एक पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर थे, जिन्होंने 1980 में लंकेश पत्रिका शुरू की थी।
  • गौरी लंकेश कन्नड़ भाषा की साप्ताहिक "लंकेश पत्रिका" की संपादक थीं। उन्हें निर्भीक और बेबाक पत्रकार माना जाता था।
  • वह वामपंथी विचारधारा से प्रभावित थीं और हिंदुत्ववादी राजनीति की मुखर आलोचक थीं।
  • गौरी लंकेश जिस साप्ताहिक पत्रिका का संचालन करतीं थी उसमे कोई विज्ञापन नहीं लिया जाता था। उस पत्रिका को 50 लोगों का एक ग्रुप चलाता था।
  • पहले भी, धारवाड़ में कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की 30 अगस्त 2015 को गोली मार दी गई थी।

देश में अलग-अलग जगहों पर कई अन्य पत्रकारों की भी हत्या हो चुकी है।  

  1. 2016 में बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या ने देश को स्तब्ध कर दिया था। इस हत्याकांड में आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का भी नाम सामने आया था। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। 
  2. जनवरी 2017 में बिहार में पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  - मई 2017 में मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी पत्रकार कमलेश जैन की हत्या कर दी गई। कमलेश को तब गोली मारी गई जब वह बाइक से घर लौट रहे थे। 
  3. 2015 में भी मध्य प्रदेश में एक पत्रकार हत्याकांड हुआ था। बालाघाट से संदीप कोठारी नाम के पत्रकार का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।  
  4. 2015 में यूपी के शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिया गया था। इस हत्या का आरोप तत्कालीन पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राममूर्ति वर्मा पर लगा था।  
  5. जून 2011 में मुंबई के क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की हत्या कर दी गई थी।  
  6. नवंबर 2002 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ खबर लिखने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या कर दी गई थी।
प्रश्न- लेखिका और पत्रकार राणा अय्यूब की किताब 'गुजरात फ़ाइल्स' का कन्नड़ में अनुवाद गौरी लंकेश ने किया था यह मूलतः किस में लिखी गयी थी?
a) हिंदी
b) गुजराती
c) अंग्रेजी
d) तेलगू
उत्तर-
  • राणा अय्यूब, एक भारतीय पत्रकार और लेखिका हैं।
  • वह नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते रहे हैं।
  • कथित गुजरात नकली मुठभेड़ों की अय्यूब की जांच आउटलुक पत्रिका ने दुनिया भर में बीस सबसे बड़ी पत्रिका कहानियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध की है।
  • वह "गुजरात फाइल्स : एनाटॉमी ऑफ ए कवर अप" की लेखिका हैं। जो अंग्रेजी में लिखा गया हैं।
  • "गुजरात फाइल्स : एनाटॉमी ऑफ ए कवर अप", 2002 के गुजरात दंगों के बारे में एक पुस्तक है जो शाहिद आज़मी को समर्पित है, साथ ही वकील और कार्यकर्ता मुकुल सिन्हा के साथ पुस्तक के प्रस्ताव को जस्टिस बी एन श्रीकृष्ण ने लिखा है।
बाहरी कड़ियाँ:-
http://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/bangalore/chennai/bengaluru-noted-kannada-journalist-gowri-lankesh-has-been-shot-dead-by-unidentified-miscreants/articleshow/60381365.cms
http://www.livehindustan.com/national/story-journalist-gauri-lankesh-shot-dead-in-bengaluru-1450811.html
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments