Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Current Affairs Notes : Tamilnadu's new CM


शशिकला के सपोर्टर इडाप्पडी के. पलानीसामी ने तमिलनाडु के सीएम की शपथ ली। गर्वनर सी विद्यासागर राव ने AIADMK नेता पलानीसामी को ये शपथ दिलाई। अब कार्यवाहक सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम की बगावत से शुरू हुई राजनीतिक हलचल भी खत्म होने की उम्मीद जताई जा सकती है।
नए सीएम से जुड़ीं बातें.......
  • शशिकला को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 3 साल 10 महीने और 27 दिन सजा सुनाई गई है।
  • उन्होंने  बेंगलुरु जेल में सरेंडर कर दिया है। 
  • AIADMK विधायक दल के लीडर पलानीसामी असेंबली में 18 फरवरी को अपनी शक्ति प्रदर्शित करेंगे।
  • असेंबली में कुल 234 सीटें हैं। AIADMK के पास 135 और DMK के पास 89 सीटें हैं।
  • जयललिता के निधन के बाद उनकी सीट खाली है। कांग्रेस के पास 8 सीट और मुस्लिम लीग के पास एक सीट है। 
  • शशिकला के पास 119 विधायकों का सपोर्ट था। उनके जेल जाने के बाद पलानीसामी ने 124 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया। 
  • पन्नीसेल्वम के पास 11 विधायक ही हैं। मौजूदा हालात के मुताबिक वे सीएम बनते नहीं दिख रहे। 
  • हालांकि, पलानीसामी सीएम बनते हैं तो पन्नीरसेल्वम असेंबली में फ्लोर टेस्ट के दौरान उनका खेल बिगाड़ सकते हैं। 
  • राज्य में सरकार बनाने और बचाए रखने के लिए कम से कम 118 विधायकों का सपोर्ट जरूरी है।
  • मुख्यमंत्री इडाप्पडी के. पलानीसामी (63) तमिलनाडु राज्य के सलेम जिला स्थित नेदुंगलाम गांव के निवासी हैं। 
  • 1974 से पलानीसामी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
  • AIADMK के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई। उस दौरान वे अम्मा के साथ आ गए। 
  • सांइस ग्रेजुएट पलानीसामी ने 1989 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था। 
  • इसके बाद से उन्होंने 1991, 2011 और 2016 में विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की।
  • 2016 में पार्टी के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री जयललिता ने उनको राजमार्ग, लघु बंदरगाह और पीडब्ल्यूडी जैसे सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय सौंपे थे। 
  • मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के मंत्रिमंडल में भी पलानीसामी ताकतवर मंत्रियों में शुमार थे। 
  • पलानीसामी अपने राजनीतिक करियर के 40 साल पूरे कर चुके हैं

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥






Post a Comment

0 Comments