PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -1

*PCS 2014कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]*

1 . सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन एक असत्य है?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह ने सातवें वेतन आयोग के गठन का अनुमोदन 4 फरवरी, 2014 को किया।
(b) अशोक कुमार माथुर आयोग के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं।
(c) तीन वर्षों में आयोग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित है।
(d) 1 जनवरी, 2016 से आयोग की संस्तुतियां लागू होंगी।
उत्तर-(c)
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग को अपनी रिपोर्ट अपने स्थापना के बाद 18 माह में प्रस्तुत करनी है न कि 3 वर्षों में। अतः विकल्प (c) असत्य है।
2. फीफा विश्व कप, 2014 में कितने देशों ने भाग लिया?
(a) 32 (b) 30
(c) 28 (d) 26
उत्तर-(a)
फीफा विश्व कप, 2014 में 5 फुटबाल महासंघों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिनके मध्य 64 मैच खेले गए। जर्मनी ने फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से पराजित कर विश्व कप का खिताब जीत लिया।
Thanks for Sharing....................Sharing is Caring..... 
At More..... 

3.  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सरकारी तौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र को कब पोलियो-मुक्त घोषित किया?
(a) 27 मार्च, 2014 को
(b) 28 मार्च, 2014 को
(c) 29 मार्च, 2014 को
(d) 30 मार्च, 2014 को
उत्तर-(a)
27 मार्च, 2014 को ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) ने भारत को आधिकारिक तौर पर ‘पोलियो-मुक्त’ घोषित कर दिया। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र पोलियो-मुक्त हो गया है। दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में भारत उन 11 देशों में शामिल है जिन्हें वाइल्ड पोलियो विषाणु से मुक्त प्रमाणित किया गया है।
4.  पाकिस्तानी आतंकवादी – अब्दुल वालिद और फहीम जिन्हें 27 मार्च, 2014 को गोरखपुर में गिरफ्तार किया गया था, उनके गोरखपुर पहुंचने का मार्ग था-
(a) कराची, काठमांडू, गोरखपुर
(b) कराची, लखनऊ, गोरखपुर
(c) कराची, नई दिल्ली, गोरखपुर
(d) कराची, मुंबई, लखनऊ, गोरखपुर
उत्तर-(a)
मार्च, 2014 में उत्तर प्रदेश आतंक-रोधी दस्ते ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के निकट गिरफ्तार किया था। अब्दुल वालिद उर्फ ‘मुर्तजा’ तथा फहीम उर्फ ‘मोहम्मद ओवैस’ नामक ये दोनों आतंकवादी कराची के निवासी हैं। ये दोनों आतंकवादी ओमान एयरवेज के विमान द्वारा कराची से चलकर मस्कट के रास्ते काठमांडू पहुंचे थे। 26 मार्च को इन्होंने भारतीय सीमा पार कर गोरखपुर में प्रवेश किया था।
5.  23 जनवरी, 2014 को मोरक्को की पार्लियामेंट द्वारा दंड संहिता के एक अनुच्छेद में किए गए संशोधन के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है?
(a) अल्पवयस्क लड़की के बलात्कारी को ट्रायल (मुकदमे) से बचने के लिए उसके साथ विवाह करना चाहिए।
(b) अल्पवयस्क लड़की के बलात्कारी को केवल मुकदमा लड़ना चाहिए।
(c) बलात्कारी को अल्पवयस्क लड़की से विवाह करना चाहिए और मुकदमा भी लड़ना चाहिए।
(d) बलात्कारी को अल्पवयस्क लड़की के मां-बाप को लड़की के सतीत्व को पुनर्जीवित करने हेतु धन देना चाहिए।
उत्तर-(b)
मोरक्को की दंड संहिता के अनुच्छेद 475 के पहले खंड (Clause) के अनुसार, किसी अल्पवयस्क लड़की के अपहरणकर्ता या बलात्कारी के लिए एक से पांच वर्ष तक की सजा का प्रावधान है परंतु दूसरे खंड के अनुसार, यदि अपराधकर्ता पीड़ित लड़की से विवाह कर लेता है तो उस पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। इस स्थिति में विवाह के निरस्तीकरण (Annulment) की मांग का अधिकार रखने वाले व्यक्तियों द्वारा तथा विवाह के निरस्तीकरण के पश्चात ही मुकदमा चलाया जा सकता है। जनवरी, 2014 में मोरक्को की संसद ने दंड संहिता के अनुच्छेद 475 के दूसरे खंड को सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया है। इस प्रकार अब किसी अल्पवयस्क लड़की के बलात्कार के दोषी को मुकदमा लड़ना ही पड़ेगा।
6. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
(a) 78 ई. सन् (b) 81 ई.सन्
(c) 98 ई. सन् (d) 121 ई.सन्
उत्तर-(b)
कनिष्क के सारनाथ बौद्ध अभिलेख की तिथि 81 ई. सन् है। यह प्रतिमा मथुरा से लाकर कनिष्क के राज्यारोहण (78 ई. सन्) के तीसरे वर्ष सारनाथ में स्थापित की गई थी।
7.  लंदन स्थित मानवाधिकार संगठन द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार निम्नलिखित देशों में से कौन एक विश्व का सर्वाधिक फांसी देने वाला देश है?
(a) ईरान (b) इराक
(c) चीन (d) पाकिस्तान
उत्तर-(c)
27 मार्च, 2014 को लंदन स्थित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा विश्व भर में मृत्युदंड की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2013 में विश्व के 22 देशों में निष्पादित मृत्युदंडों की कुल संख्या 778 थी। हालांकि इन आंकड़ों में चीन द्वारा क्रियान्वित मृत्युदंडों की संख्या शामिल नहीं है जहां हजारों की  संख्या में मृत्युदंड दिए गए। रिपोर्ट के अनुसार, शेष विश्व में क्रियान्वित मृत्युदंडों की कुल संख्या से भी अधिक मृत्युदंड चीन में निष्पादित किए गए। वर्ष 2013 में रिपोर्टेड 778 निष्पादित मृत्युदंडों की संख्या में से सर्वाधिक ईरान (369+) में दिए गए।
8.  औरंगज़ेब ने किसको ‘साहिबात-उज़-ज़मानी’ की उपाधि प्रदान की?
(a) शायस्ता खान (b) अमीन खान
(c) जहां आरा (d) रोशन आरा
उत्तर-(c)
औरंगज़ेब ने जहां आरा को ‘साहिबात-उज़-ज़मानी’ की उपाधि प्रदान की थी। जहां आरा बेगम सम्राट शाहजहां और महारानी मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थीं। वह अपने पिता के उत्तराधिकारी और छठें मुगल सम्राट औरंगज़ेब की बड़ी बहन भी थीं।
9. 1306 ई. सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
(a) ब्यास (b) रावी
(c) सिंधु (d) सतलज
उत्तर-(c)
1306 ई. के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली सल्तनत एवं मंगोलों के बीच सीमा सिंधु नदी थी। सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक के समय में शिर मुगल के नेतृत्व में (1325 ई. में) मंगोल सेना ने सिंधु को अवश्य पार किया था लेकिन समाना के सूबेदार मलिक शादी ने उन्हें हरा दिया था।
At More..... 


10. कौन सूफ़ी संत ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?
(a) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(b) बाबा फरीद
(c) कुतुबुद्दीन बख़्तियार काकी
(d) शेख निज़ामुद्दीन औलिया
उत्तर-(d)
सूफी संत ‘शेख निज़ामुद्दीन औलिया’ ‘महबूब-ए-इलाही’ (Mahbub-i-Ilahi) कहलाते थे। बाबा फरीद के शिष्य ख्वाजा निज़ामुद्दीन ‘औलिया’ ने औलिया नामक एक स्वतंत्र संप्रदाय बनाया, जिसका केंद्र बदायूं बना। प्रसिद्ध फारसी कवि अमीर खुसरो निज़ामुद्दीन औलिया के ही शिष्य थे। इन्होंने दिल्ली सल्तनत काल में सात सुल्तानों का काल देखा था। प्रसिद्ध उक्ति ‘हनोज दिल्ली दूरस्त’ (दिल्ली अभी दूर है) शेख निज़ामुद्दीन ‘औलिया’ द्वारा ही सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक के लिए कही गई थी।
11. बंगाल के विभाजन के समय, बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर था-
(a) सर एन्ड्रूज फ्रेजर
(b) एच.एच. रिजले
(c) ब्रोड्रिक
(d) ए.टी. एरुन्डेल
उत्तर-(a)
सर एन्ड्रूज हेंडरसन लीथ फ्रेजर भारतीय सिविल सेवा के अधिकारी थे। इन्होंने वर्ष 1903 से 1908 तक बंगाल के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। बंगाल विभाजन (1905) की योजना में इनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही थी।
12. ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन जुड़े थे-
(a) असहयोग आंदोलन से
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(c) स्वदेशी आंदोलन से
(d) भारत छोड़ो आंदोलन से
उत्तर-(c)
ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन स्वदेशी आंदोलन से जुड़े थे। इन्होंने चार महीने तक भारत में रहकर मानचेस्टर गार्जियन, ग्लास्गो हेराल्ड तथा डेली क्रॉनिकल के लिए रिपोर्टिंग की थी। बाद में इन्होंने इस रिपोर्ट को ‘द न्यू स्पिरिट इन इंडिया’ नाम से पुस्तक के रूप में संपादित किया था।
13. अबुल फज़ल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था-
(a) सात वर्षों में (b) आठ वर्षों में
(c) नौ वर्षों में (d) दस वषों में
उत्तर-(a)
‘अकबरनामा’, अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल फज़ल द्वारा वर्ष 1590 से 1596 ई. के बीच उसके शासन काल के आधिकारिक वृत्तांत के रूप में लिखा गया था।
14. बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार कराया?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) बिंदुसार
(c) अशोक (d) रुद्रदामन प्रथम
उत्तर-(d)
शक वंश का सबसे प्रसिद्ध शासक रुद्रदामन प्रथम था जिसने गुजरात, मालवा, कच्छ, सिंध तथा कोंकण पर शासन किया। जूनागढ़ अभिलेख से पता चलता है कि 170 ई. में रुद्रदामन ने गिरनार के निकट सुदर्शन झील की मरम्मत बिना बेगार लिए ही करवाई थी जो कि मौर्य वंश के शासक चंद्रगुप्त मौर्य के आदेश पर बनवाई गई थी।
15. ‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
(a) सूफ़ी संत (b) खान
(c) मलिक (d) उलेमा
उत्तर-(d)
सल्तनत काल में ऊंचे धार्मिक और न्यायिक पदों पर बैठे व्यक्तियों (उलेमा) को सामूहिक रूप से ‘दस्तार बन्दान’ (पगड़ी पहनने वाले) कहा जाता था क्योंकि वे सिर पर आधिकारिक रूप से पहनी जाने वाली पगड़ी धारण करते थे।
16.  जलियांवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जांच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लिखने का कार्य सौंपा गया था-
(a) जवाहरलाल नेहरू को
(b) महात्मा गांधी को
(c) सी.आर. दास को
(d) फज़लुल हक को
उत्तर-(b)
जलियांवाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल, 1919) पर कांग्रेस जांच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप को लिखने का कार्य महात्मा गांधी को सौंपा गया था।
17. ‘इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक थे-
(a) एम.के. गांधी (b) अलबर्ट वेस्ट
(c) महादेव देसाई (d) मनसुखलाल नज़र
उत्तर-(d)
‘इंडियन ओपीनियन’ महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका से वर्ष 1903 में प्रारंभ की गई पत्रिका थी जिसके प्रथम संपादक मनसुखलाल नज़र थे, जो नटाल कांग्रेस के सचिव थे। यह पत्रिका गुजराती, हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में प्रकाशित होती थी।
18.  दादाभाई नौरोजी के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन असत्य है?
(a) वह पहले भारतीय थे जो एलफिंस्टन कॉलेज, बंबई में गणित एवं भौतिकी के प्रोफेसर नियुक्त हुए थे।
(b) 1892 में उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट का एक सदस्य निर्वाचित किया गया था।
(c) उन्होंने एक गुजराती पत्रिका, ‘रस्ट गोफ्तार’ का आरंभ किया था।
(d) उन्होंने चार बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता की थी।
उत्तर-(d)
दादाभाई नौरोजी पहले भारतीय थे जो एलफिंस्टन कॉलेज, बंबई में गणित एवं भौतिकी के प्रोफेसर नियुक्त हुए थे। वर्ष 1892 से 1895 तक ये उदारवादी दल से ब्रिटिश पार्लियामेंट के सदस्य रहे। इन्होंने एक गुजराती पत्रिका ‘रस्ट गोफ्तार’ की शुरुआत वर्ष 1851 में की थी। दादाभाई नौरोजी ने 1886, 1893 तथा 1906 में कुल तीन बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता की थी।
At More..... 


19.  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया, था-
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(b) सूरत अधिवेशन, 1907
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(d) अमृतसर अधिवेशन, 1919
उत्तर-(d)
बाल गंगाधर तिलक ने अंतिम रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर  अधिवेशन, 1919 में भाग लिया था। इन्होंने मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों के तहत होने वाले विधायिका के चुनाव के बहिष्कार करने की महात्मा गांधी की नीति का विरोध किया था। तिलक ने ‘उत्तरदायी सहयोग’ (Responsive Coo-peration) की नीति को अपनाने की सलाह दी थी।
20.  महात्मा गांधी ने अपनी निम्न पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या कहा है?
(a) सर्वोदय अथवा यूनिवर्सल डॉन
(b) एन ऑटोबायोग्राफी ऑर दी स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट विथ ट्रूथ
(c) हिंद स्वराज
(d) दी स्टोरी ऑफ ए सत्याग्रही
उत्तर-(c)
महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तक ‘हिंद स्वराज’ में ब्रिटिश पार्लियामेंट को ‘बांझ और वेश्या’ कहा है। महात्मा गांधी द्वारा यह पुस्तक मूलतः गुजराती भाषा में वर्ष 1909 में लिखी गई थी। महात्मा गांधी द्वारा यह टिप्पणी ब्रिटिश पार्लियामेंट की कार्यप्रणाली पर की गई थी। 
 --------------------------------------------------------------------------------------------
Thanks for Sharing....................Sharing is Caring.....

Comments