PCS- 2014 कुछ महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का हल भाग -3

*PCS 14कुछ  महत्वपुर्ण  प्रश्न का हल [ घटना चक्र से साभार ]*

================================


1. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्य सभा के सभापति
उत्तर-(a)
लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में लोक सभाध्यक्ष द्वारा परंपरा के अनुसार विपक्ष के किसी नेता को मनोनीत किया जाता है। लोक लेखा समिति का मुख्य कार्य भारत सरकार के विनियोग लेखाओं पर नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की समीक्षा करना है। समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं, इनमें लोक सभा से 15 सदस्य तथा राज्य सभा से 7 सदस्य होते हैं।
2. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्य सभा का सभापति
(d) लोक सभा का अध्यक्ष
उत्तर-(d)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-118(4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा का अध्यक्ष करता है। लोक सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति के संदर्भ में अनु. 118(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संयुक्त बैठक में उपाध्यक्ष पीठासीन होगा। यदि वह भी अनुपस्थित है तो राज्य सभा का उप-सभापति अध्यक्षता करेगा। यदि वह भी अनुपस्थित है तो ऐसा व्यक्ति पीठासीन होगा जो बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा तय किया जाए।
3. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है-
(a) दमन और दीव (b) पुडुचेरी
(c) दिल्ली (d) चंडीगढ़
उत्तर-(c)
प्रश्न में उल्लिखित संघ राज्यों का क्षेत्रफल निम्नानुसार है (घटते क्रम में)-
संघ राज्य क्षेत्र क्षेत्रफल (वर्ग किमी.)
दिल्ली - 1483
दादरा और नगर - 491
हवेली
पुडुचेरी - 479
चंडीगढ़ - 114
दमन और दीव - 112
स्पष्ट है कि प्रश्न में उल्लिखित संघ राज्य क्षेत्रों में दिल्ली क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है। यद्यपि समस्त संघ राज्य क्षेत्रों में सर्वाधिक क्षेत्रफल अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह (8,249 वर्ग किमी.) का है। अतः प्रश्न का सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (क्षेत्रफल की दृष्टि से) होगा जबकि प्रश्न में दिए गए विकल्पों में सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर विकल्प (c) प्रतीत होता है।
नोट-जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाए, तो भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र दिल्ली होगा। अतः प्रश्न में दिए विकल्पों में जनसंख्या और क्षेत्रफल, दोनों दृष्टियों से विकल्प (c) ही सर्वाधिक उपयुक्त है।
4. किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, यदि-
(a) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 4% वोट प्राप्त करता है।
(b) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 6% वोट प्राप्त करता है।
(c) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
किसी राजनीतिक दल को राज्य स्तरीय या क्षेत्रीय दल की मान्यता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि उसे उस राज्य विशेष में हुए गत विधान सभा आम चुनाव में न्यूनतम 6% वैध मत एवं राज्य की न्यूनतम 2 सीटें प्राप्त हों,
या
गत लोक सभा आम चुनाव में न्यूनतम 6% वैध मत एवं राज्य की न्यूनतम 1 लोक सभा सीट प्राप्त हो,
या
गत विधान सभा आम चुनाव में राज्य विधान सभा की न्यूनतम 3% सीटें (2.51% से अधिक को 3% मान लिया जाएगा) अथवा न्यूनतम 3 सीटों में से जो ज्यादा हो प्राप्त हों,
या
गत लोक सभा आम चुनाव में प्रत्येक 25 सदस्यों के लिए कम से कम 1 सीट अथवा राज्य के लिए निर्धारित संख्या का कोई भाग,
या
गत लोक सभा अथवा विधान सभा आम चुनाव में न्यूनतम 8% वैध मत।
अतः स्पष्ट है कि प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर विकल्प (c) होगा।

5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति पंचायती राज संस्था से संबंधित नहीं है?
(a) पी.वी.एन. राव समिति
(b) एल.एम. सिंघवी समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) बलवंत राय मेहता समिति
उत्तर-(a)
पी.वी. नरसिम्हा राव समिति का पंचायती राज संस्था से संबंध नहीं है। शेष अन्य समितियां पंचायती राज्य व्यवस्था से संबंधित हैं।
बलवंत राय मेहता समिति (1957)
जी.वी.के. राव समिति (1985)
एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
अशोक मेहता समिति (1977)
6. निम्नलिखित में से किस वाद में भारतीय संविधान के ‘मूलभूत ढांचे’ की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी?
(a) इंद्रा साहनी वाद
(b) शंकरी प्रसाद का वाद
(c) रुदल शाह का वाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(d)
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य, 1973 के ऐतिहासिक मामले में संविधान के 24वें संशोधन अधिनियम की विधि-मान्यता को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई। इसमें उच्चतम न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 368 में व्यक्त संसद की संविधान संशोधन शक्ति की समीक्षा की। उच्चतम न्यायालय ने इस वाद में निर्णय दिया कि संसद को मूल अधिकारों सहित संविधान के संशोधन की पूर्ण शक्ति है, किंतु वह कोई ऐसा संशोधन नहीं कर सकती, जिससे संविधान का मूल तत्व या उसका आधारभूत ढांचा नष्ट हो जाए।
7. राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय से कितने सदस्यों को नामित कर सकता है, यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?
(a) 3 (b) 5
(c) 1 (d) 2
उत्तर-(d)
संविधान के अनुच्छेद-331 के अनुसार, राष्ट्रपति को यह शक्ति दी गई है कि वह आंग्ल-भारतीय समुदाय के अधिक से अधिक दो सदस्यों को लोक सभा में नामनिर्दिष्ट कर सकता है, यदि उसकी राय में लोक सभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
8.रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है-
(a) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
(c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(d) भारत एवं चीन के बीच
उत्तर-(c)
‘रैडक्लिफ लाइन’ भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमा-निर्धारण करती है। उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच ‘38वीं समानांतर रेखा’ जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच ‘49वीं समानांतर रेखा’ सीमा का निर्धारण करती है। इसी प्रकार भारत और चीन के बीच ‘मैकमोहन लाइन’ द्वारा सीमा निर्धारण किया गया है।
9. 2011 में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में उच्चतम लिंगानुपात है?
(a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) ओडिशा
उत्तर-(a)
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, विकल्प में दिए गए राज्य एवं उनमें लिंगानुपात की स्थिति निम्नानुसार है-
राज्य लिंगानुपात
तमिलनाडु - 996
आंध्र प्रदेश - 993
ओडिशा - 979
कर्नाटक - 973
10. निम्नलिखित में से कौन एक देश बहुत महत्त्वपूर्ण यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है?
(a) कनाडा (b) चीन
(c) पाकिस्तान (d) जैरे
उत्तर-(a)
विकल्प में दिए गए देशों में से सर्वाधिक यूरेनियम अयस्क निक्षेप कनाडा में पाया जाता है।
 11.दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से निम्न में से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
(a) अरीय (b) खंडित
(c) वृक्षनुमा (d) जालीदार
उत्तर-(c)
दक्षिण भारत की नदियां मुख्यतः वृक्षनुमा अपवाह तंत्र रखती हैं।
12. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग सकता है, पत्र लिखकर-
(a) मुख्य न्यायाधीश को
(b) राष्ट्रपति को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) विधि मंत्री को
उत्तर-(b)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-124(2) (क) के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है। राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा उच्चतम न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश की नियुक्ति भी करता है।
13. भारत की संसद में होते हैं-
(i) राष्ट्रपति (ii) राज्य सभा
(iii) लोक सभा (iv) उप-राष्ट्रपति
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (ii), (iii) और (iv)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर-(a)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-79 के अनुसार, भारतीय संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से अर्थात लोक सभा और राज्य सभा से मिलकर बनती है।
14. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे-
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) के.एम. मुंशी
(c) बी.एन. राव
(d) टी.टी. कृष्णामाचारी
उत्तर-(c)
संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार बी.एन. राव थे।
15. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग
(c) लोक सेवा आयोग(d) चुनाव आयोग
उत्तर-(b)
योजना आयोग एक संवैधानिक संस्था नहीं है। इसकी स्थापना 15 मार्च, 1950 को हुई थी। प्रारंभ से ही प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। आयोग में अंशकालीन तथा पूर्णकालिक दोनों प्रकार के सदस्य होते हैं। आयोग के सदस्यों एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता है। सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता नहीं है। प्रधानमंत्री की इच्छा से सदस्य नियुक्त होते हैं। व्यवहार में सरकार के बदलते ही योजना आयोग का पुनर्गठन हो जाता है। इसके सदस्यों की संख्या सरकार की इच्छानुसार बदलती रहती है।
16. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है?
(a) 7 दिन (b) 14 दिन
(c) 21 दिन (d) 30 दिन
उत्तर-(b)
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग संविधान के अतिक्रमण के आधार पर चलाया जा सकता है, जब संसद का कोई सदन इस प्रकार का आरोप लगाए। संविधान के अनुच्छेद-61(2) के अनुसार, ऐसा कोई आरोप तब तक नहीं लगाया जाएगा, जब तक कि ऐसा आरोप लगाने की प्रस्थापना किसी ऐसे संकल्प में अंतर्विष्ट नहीं है जो कम से कम 14 दिन की ऐसी लिखित सूचना के दिए जाने के पश्चात प्रस्तावित न किया गया हो। इस प्रकार 14 दिन की अग्रिम सूचना के साथ ही संकल्प पर सदन की कुल सदस्य संख्या के कम से कम एक-चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर भी होने चाहिए।
17.  भारत में निम्नलिखित राज्यों के बनाने के सही कालानुक्रम की पहचान नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
1. आंध्र प्रदेश 2. हिमाचल प्रदेश
3. हरियाणा 4. सिक्किम
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 1, 3, 2, 4
(c) 4, 3, 1, 2 (d) 3, 4, 1, 2
उत्तर-(b)
विकल्प में दिए गए राज्यों का गठन निम्न वर्षों में हुआ था-
राज्य गठन का वर्ष
आंध्र प्रदेश - 1953
हरियाणा - 1966
हिमाचल प्रदेश - 1971
सिक्किम - 1975
18. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है?
(a) अनुच्छेद 32 (b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 48 (d) अनुच्छेद 51
उत्तर-(b)
भारतीय संविधान का अनुच्छेद-40 सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है। इसके अनुसार राज्य, ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियां और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाने के लिए आवश्यक हों।
19. बी.जी. तिलक को सजा के पश्चात निम्नलिखित में से किसने दया की वकालत की थी और कहा था :
‘‘संस्कृत के एक विद्धान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।’’?
(a) रबींद्रनाथ टैगोर
(b) मैक्स मुलर
(c) बिपिनचंद्र पाल
(d) विलियम जोंस
उत्तर-(b)
बाल गंगाधर तिलक को सजा सुनाए जाने के पश्चात प्रसिद्ध विद्वान मैक्स मुलर ने 17 फरवरी, 1898 को प्रिवी कौंसिल के सदस्य सर जान लुब्बॉक को लिखे एक पत्र में दया की वकालत करते हुए यह कहा था कि ‘‘संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है’’।
20. ‘दी मैन हू डिवाइडेड इंडिया’ पुस्तक के लेखक थे-
(a) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) रफीक ज़कारिया
(d) लैरी कॉलिंस और डोमीनिक लापियेरे
उत्तर-(c)
‘दी मैन हू डिवाइडेड इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक रफीक ज़कारिया थे।
 21.निम्नलिखित में से किसने गांधी-इर्विन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था?
(a) एस.सी. बोस
(b) एलन कैम्पबेल जॉनसन
(c) बी.जी. हार्निमन
(d) सरोजिनी नायडू
उत्तर-(b)
इर्विन के जीवनीकार, एलन कैम्पबेल जॉनसन ने गांधी-इर्विन समझौते में महात्मा गांधी के लाभों को ‘सांत्वना पुरस्कार’ (Consolation Prizes) और इर्विन के एकमात्र आत्मसमर्पण के रूप में बातचीत के लिए सहमत होने को कहा था।
22. काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था?
(a) आचार्य नरेंद्र देव (b) गोबिंद बल्लभ पंत
(c) चंद्रभानु गुप्त (d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर-(b)
काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु गोबिंद बल्लभ पंत की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था जिसमें शामिल अन्य सदस्यों में मोहन लाल सक्सेना, चंद्रभानु गुप्त, अजीत प्रसाद जैन, गोपी नाथ श्रीवास्तव, आर.एम. बहादुरजी, बी.के. चौधरी तथा कृपा शंकर हजेला थे।
23. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) को ‘महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है?
(a) एस.सी. बोस
(b) पट्टाभि सीतारमैय्या
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सरदार किशन सिंह
उत्तर-(a)
सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) को ‘महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है।
24.निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भगत सिंह : दी इंडियन सोशियोलॉजिस्ट
(b) सचींद्रनाथ सान्याल : बंदी जीवन
(c) लाला रामसरन दास : दी ड्रीमलैंड
(d) भगवती चरण वोहरा : दी फिलॉसफी ऑफ बम
उत्तर-(a)
श्यामजी कृष्ण वर्मा भारतीय क्रांतिकारी अधिवक्ता एवं पत्रकार थे, जिन्होंने लंदन में ‘दी इंडियन सोशियोलॉजिस्ट’ नामक प्रकाशन की स्थापना की थी। अतः विकल्प (a) सही सुमेलित नहीं है। शेष विकल्प सही सुमेलित हैं।
25, निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) एस.सी. बोस : इंडियन स्ट्रगल
(b) दादाभाई नौरोजी : पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल
इन इंडिया
(c) राजेंद्र प्रसाद : इंडिया डिवाइडेड
(d) फ्रैंक मोरेस : इंडिया फ्रॉम कर्ज़न टू नेहरू एंड आफ्टर
उत्तर-(d)
‘इंडिया फ्रॉम कर्ज़न टू नेहरू एंड आफ्टर’ नामक पुस्तक के लेखक दुर्गा दास हैं। अन्य सभी विकल्प सही सुमेलित हैं।
26. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) गाज़ियाबाद (d) कानपुर नगर
उत्तर-(c)
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (3,971) है।
27. निम्न में से कौन-से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाए जाते हैं?
(a) डाउंस (b) वेल्डस
(c) स्टेपीज (d) प्रेयरीज
उत्तर-(c)
यूरेशिया क्षेत्र में पाया जाने वाला शीतोष्ण कटिबंधीय घास का मैदान ‘स्टेपीज’ है।
28. विश्व में निम्नलिखित देशों का कुल रेलवे लंबाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है-
(a) कनाडा, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत
(b) जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, भारत
(c) भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, कनाडा
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, भारत, जर्मनी
उत्तर-(*)
‘रेलवे अंतर्राष्ट्रीय संघ’ द्वारा दिए गए वर्ष 2012 के आंकड़ों के अनुसार, विकल्प में दिए गए देश एवं उनमें कुल रेल मार्गों की लंबाई इस प्रकार है-
(देश) (कुल रेलमार्ग किमी. में)
संयुक्त राज्य अमेरिका - 228218
भारत - 64460
कनाडा - 52002
जर्मनी - 33509
नोट – उपर्युक्त विकल्पों में से कोई भी विकल्प सत्य नहीं है। विकल्प (d) उस शर्त पर सही हो सकता था जब क्रम क्रमशः इस प्रकार रहा होता-संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा एवं जर्मनी।.

-------------------------------------------------------------------------------------------------
Thanks for Sharing....................Sharing is Caring..... 
At Read More- Please Visit on

Comments