Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विश्व डाक दिवस (World Post Day) - 09 October, 2017

Dear Aspirants,

विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है। 9 अक्टूबर, 1874 को "यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन" के गठन हेतु बर्न,स्विटजरलैंड में 22 देशों की एक संधि पर हस्ताक्षर किया था इसीकारण विश्व डाक दिवस मनाने के लिए यह दिन चुना गया।

विश्व डाक दिवस का इतिहास (History of World Post Day)

  1. 9 अक्टूबर, 1874 को "जनरल पोस्टल यूनियन" के गठन हेतु बर्न,स्विटजरलैंड में 22 देशों की एक संधि पर हस्ताक्षर किया था।
  2. हालांकि यह संधि 1 जुलाई, 1875 को अस्तित्व में आई। 
  3. 1 अप्रैल, 1879 को जनरल पोस्टल यूनियन का नाम बदलकर 'यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन' कर दिया गया। यूपीयू की स्थापना वैश्विक संचार क्रांति की शुरुआत थी।
  4. टोक्यो, जापान में 1969 यूपीयू कांग्रेस में 9 अक्तूबर को प्रथम विश्व दिवस दिवस घोषित किया गया था। यह प्रस्ताव भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य श्री आनंद मोहन नरुला ने प्रस्तुत किया था।

भारत में डाक सेवा (Postal Service in India)

  • 1 जुलाई, 1876 को भारत यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना। सदस्यता लेने वाला भारत प्रथम एशियाई देश था। 
  • वर्ष 1766 में भारत में पहली बार डाक व्यवस्था का प्रारंभ हुआ,वारेन हेस्टिंग्स में कोलकाता में प्रथम डाकघर वर्ष 1774 को स्थापित किया।  
  • भारत में सन 1852 में प्रथम बार चिट्ठी पर डाक टिकट लगाने की शुरुआत हुई तथा महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट 1 अक्टूबर, 1854 को जारी किया गया।
  • भारत में अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 20 अगस्त, 1991 को जारी किया गया था।
  • भारत सरकार ने डाक के लिए बकायदा एक विभाग की स्थापना 1 अक्टूबर, 1854 को लार्ड डलहौजी के काल में हुई।
विश्व में अन्य देशों में डाक सेवा (Postal service in other countries in the world)
  • ब्रिटेन में डाक विभाग की स्थापना वर्ष 1516 में हुई थी, ब्रिटेन में इसे रॉयल मेल के नाम से जाना जाता है जिसका मुख्यालय इंग्लैंड में बनाया गया है।
  • अमेरिकी डाक विभाग को यूएस मेल के नाम से जाना जाता है जिसकी स्थापना वर्ष 1775 में हुई थी।
  • फ्रांस के डाक विभाग को ला पोस्ट ए के नाम से जाना जाता है वर्ष 1576 में स्थापित डाक विभाग का मुख्यालय फ्रांस की राजधानी पेरिस में है।     
  • डूटस्चे पोस्ट के नाम से जानी जाने वाली जर्मन डाक विभाग का हेड क्वार्टर बॉन में बना हुआ है।
  • दक्षिणी एशियाई देशों में स्थित के डाक विभाग का नाम श्रीलंका पोस्ट है वर्ष 1882 में बने इस डाक विभाग का मुख्यालय श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में है इसी तरह पाकिस्तान में स्थित डाक विभाग जिसे वर्ष 1947 में प्रारंभ किया गया था इसे पाकिस्तान पोस्ट कहा जाता है एवं इसका मुख्यालय इस्लामाबाद में है।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह (National Post Week)

  1. भारतीय डाक विभाग के अनुसार, 9 से 14 अक्टूबर के बीच विश्व डाक सप्ताह मनाता है।
  2. भारतीय डाक विभाग  9 से 14 अक्टूबर के बीच विश्व डाक सप्ताह मनाया जाता है। 
  3. सेविंग बैंक दिवस (10 अक्टूबर), मेल दिवस (11 अक्टूबर), डाक टिकट संग्रह दिवस (12 अक्टूबर), व्यापार दिवस (13 अक्टूबर) तथा बीमा दिवस (14 अक्टूबर) मनाया जाता है।  
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments