Dear Aspirants,
"अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं तो आतंकवाद और फैलेगा।" -मलाला युसुफ़ज़ई
🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃🔃
"Terrorism will spill over if you don’t speak up.""अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं तो आतंकवाद और फैलेगा।" -मलाला युसुफ़ज़ई
_______________________________________
फोर्ब्स की विश्व की सर्वाधिक नवोन्मेषी कंपनियों (इनोवेटिव कंपनियां) की 7वीं सूची 8 अगस्त 2017 को जारी की| इस सूची में तीन भारतीय कंपनियां - "हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल" शामिल हैं| वहीं इस सूची में सेल्सफोर्स डाट काम ने टेसला मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है|
Question- क्या है इनोवेटिव कंपनी का मापदंड
Answer- दुनिया की सर्वाधिक इनोवेटिव कंपनियां उन्हें माना जाता है| कि जिसके बारे में निवेशकों को उम्मीद होती है कि वे अभी और भविष्य में इनोवेटिव बनी रहेंगी| इसके अलावा सूची में शामिल होने के लिये कंपनियों को सात साल का सार्वजनिक वित्तीय आंकड़ा तथा 10 अरब डालर बाजार पूंजीकरण की जरूरत होती है|टॉप-10 कंपनियों की सूची इस प्रकार हैं........
- सेल्सफोर्स डाट काम ( अमेरिका )
- टेसला मोटर्स (अमेरिका)
- अमेजन डाट काम (अमेरिका)
- शंघाई आरएएएस ब्लड प्रोडक्ट्स (चीन)
- नेटफिलिक्स (अमेरिका)
- इनसाइट (अमेरिका )
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (भारत)
- एशियन पेंट्स लिमिटेड (भारत)
- नावेर (साउथ कोरिया)
- रिजेनेरोन फार्मास्युटिकल्स (अमेरिका)
नोट :-
- इस सूची में पहली बार "पेंडोरा (75), अल्टा ब्यूटी (34), कांसटेलसन सॉफ्टवेयर (22) और जेनमाब (39) पर हैं|
- प्रॉक्टर एंड गैंबल (89), अनहुएजर बुश (54), इनिट (66), याहू जापान (84) और पेप्सिको (95) शीर्ष 100 में पुनः आ गए।
- शीर्ष 20 में एशिया (चीन, भारत, इंडोनेशिया और कोरिया सहित) की छह कंपनियां दुनिया भर में नवाचार की क्षमता का गहरा वितरण दर्शाती है|
- भारती एयरटेल पहली बार इसमें शामिल हुई और 78वें स्थान पर हैं|
- पिछले साल की सूची में टीसीएस, सन फार्मा तथा लार्सन एंड टूब्रो भी शामिल थी लेकिन इस साल वे इस सूची में स्थान बना पाने में विफल रहीं|
फोर्ब्स पत्रिका के बारे में.......
- फोर्ब्स एक अमेरिकन बिजनेस मैगजीन है जिसे द्वि-साप्ताहिक प्रकाशित किया गया है, इसमें वित्त, उद्योग, निवेश और विपणन विषयों पर मूल लेख शामिल हैं।
- इसका मुख्यालय जर्सी सिटी, न्यू जर्सी में स्थित है|
- फोर्ब्स पत्रिका का आदर्श "पूंजीवादी उपकरण" हैं|
- इसके अध्यक्ष और मुख्य संपादक स्टीव फोर्ब्स है|
- वॉल स्ट्रीट की पत्रिका के महाप्रबंधक, हर्स्ट पेपर्स के लिए एक वित्तीय स्तंभकार बी सी फोर्ब्स और उनके साथी वॉल्टर डे, 15 सितंबर 1917 को फोर्ब्स पत्रिका की स्थापना की।
0 Comments