कोई भी भारतीय नागरिक पैन कार्ड बनवा सकता है।
-जरूरी नहीं कि वह कोई नौकरी या कारोबार करता हो।
-उम्र और क्षेत्र इसमें बाधा नहीं।
-एक बच्चा भी पैन कार्ड बनवा सकता है। यहां तक कि नवजात बच्चों के लिए भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।
-पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
-ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप NSDL के पोर्टल www.tin-nsdl.com/www.incometaxindia.gov.in पर जाकर Services पर जाएं।
- वहां PAN में Apply Online ऑप्शन में New PAN पर क्लिक करें।
- वहां NSDL या UTIITSL के जरिये फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
-इसमें भी फीस वही 93+tax रुपये है। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये यह पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट हो जाने के बाद और ऐप्लिकेशन जमा हो जाने के बाद अकनॉलिजमेंट फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर उस पर अपना फोटो लगाएं और साइन करें।
-साथ में सभी जरूरी दस्तावेज (देखें लिस्ट) लगाकर आपको कूरियर या स्पीड पोस्ट से NSDL/UTIITSL को भेजना होगा। यह ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिनों के भीतर पहुंच जाने चाहिए।
NSDL का पता है: NSDL, इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट, नैशनल सिक्युरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड, तीसरा फ्लोर, सफायर चैंबर्स, बानेर, पुणे-411045
UTIITSL का पता है: UTIITSL, प्लॉट नं. 3, सेक्टर -11, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई - 400614
ऑफिसों की पब्लिक डीलिंग टाइमिंग: सोमवार से शुक्रवार: सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 5 बजे तक। शनिवार: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक। लंच: दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक।
----------------------------------
जैसे ANSPT7149N
- पहले 5 अक्षर अंग्रेजी के होते हैं।
- इनमें से शुरू के 3 अक्षर AAA से ZZZ के बीच कुछ भी हो सकते हैं।
- चौथा अक्षर इनमें से कोई एक हो सकता है : C- Company P- Person H- HUF (Hindu Undivided Family) F- Firm A- Association of Persons (AOP) T- AOP (Trust) B- Body of Individuals (BOI) L- Local Authority J- Artificial Judicial Person G- Govt
-पैन का पांचवां अक्षर बतलाता है : - आपका सरनेम।
- अगले पांच नंबर 0001 से लेकर 9999 के बीच कुछ भी हो सकते हैं।
===========================================
At Read more.....
Like us At FB page......
0 Comments