एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में 10 सामान्य बातें

एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में सामान्य बातें

एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में सामान्य बातें
  • एयरटेल ने भारत में अपना पहला पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया है। राजस्थान में कंपनी के कुल 10,000 आउटलेट हैं।  
  • एयरटेल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल सब्सक्राइबर को कंपनी का ग्राहक होने की जरूरत नहीं है। आधार कार्डधारक कोई भी व्यक्ति एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकता है। एक ऑनलाइन केवाईसी और वेरिफाइड फिंगरप्रिंट के जरिए आपका अकाउंट खुल सकता है।
  • एयरटले रिटेल आउटलेट अब एयरटेल बैंक की तरह काम करेगा। आप सभी एयरटेल स्टोर पर अपना अकाउंट खोलने के साथ रुपये निकाल सकेंगे। 
  • एयरटेल के इस फैसले को वित्तीय व्यवस्था को बेहतर करने के इरादे से लिया गया है। मोबाइल कंपनियों ने छोटे कसबों और गांवों तक में स्टोर खोले हैं। जबकि दूरदराज के इलाकों में बड़े ढांचे की जरूरत के चलते बैंक की शाखाएं सीमित संख्या में ही हैं। अब ये मोबाइल स्टोर बैंक शाखाओं के तौर पर काम कर सकते हैं।  
  • ये पेमेंट बैंक एटीएम या डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं। लेकिन एयरटेल ने ऐसा ना करने का फैसला लिया है। पैसे निकालने के लिए आपको एयरटेल आउटलेट जाने की जरूरत होगी।  
  • एयरटेल के मौजूदा 26 करोड़ ग्राहकों का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट बैंक के पास ग्राहकों का फोन नंबर ही उनकी खाता संख्या होगी|पेमेंट बैंक को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च किया|
  • एयरटेल पेमेंट बैंक में एयरटेल से एयरटेल नंबरों के बीच पैसों का स्थानांतरण पूरी तरह से मुफ्त होगा| बैंक अपने ग्राहकों और डिजिटल लेन-देन को लेकर व्यापारी साझेदारों से किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा| ये खाते ग्राहकों के आधार नंबर के आधार पर खोले जाएंगे|
  • एयरटेल सेविंग अकाउंट्स पर 7.25% की दर से ब्याज दर देने की पेशकश की है. प्रत्येक बचत खाते पर एक लाख रुपये का मुफ्त व्यक्तिगत बीमा दिया जाएगा. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बैंक में पहले दिन 3,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ| एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे बैंक 4 प्रतिशत ब्याज देते हैं जबकि यस बैंक व कोटक 6 प्रतिशत। आरबीएस बैंक 7.1 प्रतिशत ब्याज ऑफर करता है लेकिन सिर्फ उन अकाउंट के लिए जिनमें 10 लाख से ज्यादा का बैलेंस हो।
  • रिेटेल स्टोर के अलावा, अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप एयरटेल मनी ऐप के जरिए अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। आप अपना बैलेंस चेक करने के अलावा पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास अगर फ़ीचर फोन है तो मैसेज के जरिए भी बैलेंस जांचा जा सकता है।   
  • पेमेंट बैंक अकाउंट में केवाईसी के बाद एक लाख रुपये तक बैलेंस रखा जा सकता है। यह मोबाइल वॉलेट की तरह ही है।  
  •  पेमेंट बैंक और वॉलेट में एक बड़ा फर्क है ब्याज का। इसके अलावा आप एटीएम या डेबिट कार्ड का विकल्प भी चुन सकते हैं।  
  • पेमेंट बैंक को लोन देने या फिर क्रेडिट कार्ड ऑफर करने की अनुमति नहीं है।
  • भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल के मुताबिक, देशभर में एयरटेल के 250,000 रीटेल स्टोर बैंकिंग केंद्र के रूप में भी काम करेंगे और इन केंद्रों पर ग्राहक अपना बचत खाता खोलने, पैसे जमा करने और निकालने में सक्षम होंगे|
  • कोटक महिंद्रा बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक में 20 फीसदी का साझेदार है. इसके कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक के मुताबकि, पारंपरिक बैंकों में बचत खाता खोलना तथा बैंकिंग करना काफी मुश्किल भरा काम है|

एयरटेल:- नई देल्ही आधारित कंपनी एयरटेल, भारत की प्रथम और विश्व की तीसरी टेलीकॉम्युनिकेशन कंपनी हैं, 18 nov 2010 एयरटेल रिब्रांड और न्यू लोगो

एयरटेल सर्विस प्रोवाइडर = 7 जुलाई 1995 

एयरटेल डिजिटल टीवी = 9 अक्टूबर 2008 

एयरटेल पेमेंट बैंक = 12 jan 2017 (ALL INDIA)

23 NOV 2016 पायलट बेसिस राजस्थान से

First Payment Bank Of India- Airtel payment bank

2nd -paytm payment bank

3rd-india post payment bank

sharing is caring............

Comments