शब्द संसार : परिवहन (Transport) परिवहन (Transport)

परिवहन (Transport)

**********************************

परिवहन उस विधि या व्यवस्था को कहते हैं जिसके तहत वस्तुओं और यात्रियों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन होता हैं। 

परिवहन के माध्यम :-

1.स्थल (सड़क और रेलमार्ग)

2.जल (समुद्री और आंतरिक जैसे-नहरे एवं नदिया) 

3.वायु 

4.पाइपलाइन


      @@सड़क परिवहन@@ 

किसी राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए सड़क परिवहन की कुशल प्रणाली प्राथमिक आवश्यकता है यह आधारभूत संरचना का महत्वपूर्ण घटक हैं । द्धार से द्धार तक सेवा प्रदान करने के सर्वाधिक सुगम एवं सस्ता साधन हैं।


   @@सड़क और राजमार्ग@@

भारत में 3.3 मिलियन कि.मी. सड़क नेटवर्क है, जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है| परिवहन के क्षेत्र में सडकों का स्थान अग्रणी है, क्योंकि वर्तमान अनुमान के अनुसार लगभग 65 प्रतिशत माल ढोया जाता है और 87 प्रतिशत यात्री यातायात होता है हालांकि राष्ट्रीय राजमार्गो की कुल लंबाई भारत की कुल सडकों की लंबाई का 2 प्रतिशत ही है किन्तु इस पर सम्पूर्ण भारत के सड़क परिवहन का लगभग 40 प्रतिशत यातायात संपन्न होता है |

     @@सड़के एवं प्राधिकरण@@

1.राष्ट्रीय राजमार्ग-केंद्र सरकार(सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय)

2.राज्यीय राजमार्ग और प्रमुख जिला मार्ग-राज्य सरकार(लोक निर्माण विभाग)

3.ग्रामीण और शहरी सड़के-ग्रामीण इन्गीरिंग संगठन,स्थानीय प्राधिकरण जैसे-ग्राम पंचायत और नगर पालिका

   अन्य महत्वपूर्ण तथ्य@@ 

  • भारत में राजमार्गों की कुल लंबाई 100,087 KM में दूसरे स्थान पर है ( पहले  पर चीन 111,950 KM)
  1. एक्सप्रेसवे -2000 KM (6 या 6 प्लस  लेन के होते है) 
    2.राज्यीय राजमार्ग -154,522 KM
    3.जिला राजमार्ग -2,577,396 KM
    4.ग्रामीण मार्ग -2,650,577  KM
  • कुल सड़क मार्ग -5,532,482 KM 
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 302 KM (21 NOVOMBER 2016)-विश्व का सबसे लंबा  

केंद्रीय सड़क निधि अधिनियम -27/12/2000 (पेट्रोल का 100 प्रतिशत उपकर और डीजल का 50 प्रतिशत उपकर)

  • NH-57.5% 

    • STATE HIGHWAY-30% 

      • RURAL AND SAFETY-12.5%

Updates Coming Soon.............. 

Comments