कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइण्ड हायर सेकंडरी लेवल (टियर-1)-मॉडल पेपर

कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइण्ड हायर सेकंडरी लेवल (टियर-1)

समय:75 मिनट                कुल अंक:200 

भाग-1Q(1-25) 

सामान्य बुद्धिमत्ता एवं  तर्कशक्ति

निर्देश (1-2): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं और II. आपको नीचे दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते होंदिए गए निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसार करता है?

Q1कथन:
कुछ सपने रात हैं.
कुछ रात दिन हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी दिन या तो रात हैं यां सपने हैं.
II. कुछ दिन रात हैं.   

(a) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) या तो निष्कर्ष या II अनुसरण करता है

(d) यदि ना तो निषकर्ष I न ही II अनुसरण करता है

Q2कथन:सभी खंबे बन्दूक हैं.
कुछ नाव खंबे नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी बन्दूक नाव हैं.
II. कुछ नाव बन्दूक नहीं हैं

(a) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है 

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) या तो निष्कर्ष या II अनुसरण करता

(d) यदि ना तो निषकर्ष I न ही II अनुसरण करता है
 

निर्देश (3-4): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में निश्चित पदों के साथ एक चित्र दिया गया हैयह मानते हुए की प्रत्येक चित्र में प्रत्येक सेट एक निश्चित पैटर्न का अनुसरण करता है, अज्ञात पद ज्ञात कीजिये 

Q3.

  
(a) -2 

(b) 4 

 (c) -4     

 (d) 2
Q4.

  
(a) -10

(b) 30     

(c) -16    

 (d) 15
Q5. पांच बच्चे एक टूर्नामेंट में भाग लेते हैंप्रत्येक को एक दूसरे के साथ खेलना है. वे कितने खेल खेल सकते हैं? 

(a) 8   

(b) 10    

(c) 24    

(d) 30   

निर्देश (6): इस प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिये और फिर दिए गए विकल्पों में से सही क्रम का चयन कीजिये: 

Q6. 1. Cut   2. Put on             3. Mark               4. Measure         5. Tailor 

(a) 1, 3, 2, 4, 5

(b) 2, 4, 3, 1, 5

(c) 3, 1, 5, 4, 2 

(d) 4, 3, 1, 5, 2

Q7. यदि A + B > C + D और B + C > A + D, तो यह निश्चित है कि:

(a) D > B

 (b) C > D

 (c) A > D 

(d) B > D 

Q8. इस प्रश्न में दो चिन्हों में बदलाव करके दिया गया समीकरण सही हो जाता हैदिए गए विकल्पों में से के इस चिन्ह के बदलाव को दर्शता हैसही विकल्प का चयन कीजिये.
2 × 3 + 6 - 12 ÷ 4 = 17(a) × और +
(b) + और -
(c) + और ÷
(d) - और ÷
Q9यदि L का अर्थ +, M का अर्थ -, N का अर्थ ×, P का अर्थ ÷, तो15 N 10 L 42 P 2 M 8 = ?    

(a) 163 

(b) 173 

(c) 183

 (d) 193 

Q10. एक कतार मेंशशांक पीछे से नौवां हैअतुल का सामने से आठवाँ स्थान हैनिशांत दोनों के मध्य खड़ा हैकतार में खड़े लड़कों की संख्या कितनी हो सकती है?   

(a) 8

(b) 10

 (c) 12

 (d) 14 

Q11. यदि संख्या 187642539 के दूसरे, छठे और नौवें अंक से कोई दो संक वाली विषम संख्या के सटीक वर्ग वाली बनाई जा सकती है तो उस दो अंक वाली संख्या के इकाई स्थान पर कौन सी संख्या होगी?  

(a) 1

(b) 7

(c) 9

(d) ऐसी कोई संख्या नहीं बनाई जा सकती 

Q12. निर्देश के निम्न क्रम में, 1 का अर्थ Run है, 2 का अर्थ Stop है, 3 का अर्थ Go है, 4 का अर्थ Sit है और का अर्थ Wait हैयदि क्रम को निरंतर रखा जाए, तो अगला निर्देश क्या होगा?

4 5 4 5 3 4 5 3 1 4 5 3 1 2 4 5 4 5

(a) Wait

 (b) Sit

 (c) Go

 (d) Stop

 Q13. शब्द ‘LAPAROSCOPY’ से बिना वर्ण के क्रम बदले कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Q14. इस प्रश्न मेंएक अर्थपूर्ण शब्द के वर्णों को इधर उधर कर दिया गया हैआपको इस शब्द के वर्णों को सही क्रम में व्यवस्थित करना है और इसके अर्थ के समान अर्थ वाले विकल्प का चयन करना है.
H N A G S R I

(a) Impress

(b) Compose

(c) Decorate

(d) Impose

Q15. वर्णों के इस क्रम मेंऐसे कितने Q हैं जिनके ठीक आगे O है और ठीक पीछे D हैं?
D  Q  O   D     Q    O  D  O     D      Q     D     O     Q     D     S   D  Q   O  Q D   S    S   S    D   Q     O      Q    D     O     Q     D     D     D     O   Q 

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Q16. यदि 'HARBOUR' को 'IBSCPVS' लिखा जाता है , तो 'DEDICATION' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) EFEJDBUJQO 

(b) EGEJDBUJPO

(c) EFEJDBUJPO

(d) EFEJDBVJPO
Q17. यदि 25 + 5 ÷ 3 = 60 , और 35 + 5 ÷ 3 = 90 , तो 45 + 5 ÷ 3 = ?
(a) 100
(b) 110
(c) 120
(d) 130

Q18. दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित संख्या का चयन कीजिये:
284 : 71 :: 576 : ? 

(a) 169 

(b) 144

(c) 164

(d) 225

Q19.एक लड़के की ओर इशारा करते हुए आकांशा ने कहा कि 'मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है.'वह लड़का आकांशा से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) कजिन

(b) अंकल

(c) भाई 

(d) ब्रदर-इन-लॉ 

Q19.नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प दी गई श्रंखला को पूरा करेगा?       

 m__ommn__m__nommn__m

(a) o n m o
(b) n o m o
(c) m o n m
(d) n n m o
 

Q20. अक्षत, अविनाश से अमीर है लेकिन आँचल, अक्षत से कम अमीर है,आकाश, आँचल से कम अमीर है, लेकिन अविनाश से अमीर है लेकिन अक्षत जितना अमीर नहीं हैअक्षत, अमन से कम अमीर हैउनमें सबसे अमीर कौन है?

(a) अक्षत 

(b) अमन

(c) अविनाश

(d) आँचल 

Q21.एक कागज़ के टुकड़े को मोड़कर काटा गया जैसा की नीचे दर्शया गया हैदिए गए उत्तर चित्रों में से देख कर बताइए खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा?

 
Q22. विषम का चयन कीजिये? 

(a) credit
(b) bore 

(c) acclaim
(d) solvency

Q23.यदि P का अर्थ गुणा, T का अर्थ घटा, M का अर्थ जमा, B का अर्थ भाग तो 168B7P0T10M5 = ?
(a) -2
(b) 15
(c) 10
(d)
 -5 

Q13. यदिएक भाषा में, ‘ऊँगली’ को ‘पाँव का अंगूठा’, ‘पाँव के अंगूठे’ को ‘पैर’, ‘पैरे’ को ‘हाथ का अंगूठा’, ‘हाथ के अंगूठे’ को ‘टकना’, टकने’ को ‘हथेली’ और ‘हथेली’ को ‘घुटना कहा जाता हैतो उस भाषा में एक आदमी हस्ताक्षर करने के लिए किसका निशान लगाएगा?  

(a) पाँव के अंगूठे 

(b) टकने 

(c) हाथ के अंगूठे

(d) घुटना 

Q24. विषम का चयन कीजिये: 

(a) 20, 4 

(b) 15, 6

(c) 18, 5

(d) 30, 3 

Q25. त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 12

(b) 20

(c) 22

(d) 24

भाग-2 Q(25-50) 

अंग्रजी भाषा  

Q26.In the following question, out of the four alternatives, choose the word which best expresses the meaning of the given word and click the button corresponding to it.

 EXAGGERATE
Options:
1) MAGNIFY
2) IMAGINE
3) REINFORCE
4) REITERATE
Q27.In the following question, out of the four alternatives, choose the word which is opposite in meaning to the given word and click the button corresponding to it. 

GREGARIOUS
Options:
1) UNSOCIABLE
2) UNSYMPATHETIC
3) UNGRATEFUL
4) UNATTRACTIVE 
 

Q28.Four words are given, out of which only one word is spelt correctly. Choose the correctly spelt word and click the button corresponding to it.
Options:
1) Serendipty
2) Serendipity
3) Serndipity
4) Sernidipity

Q29.In the following questions, one part of the sentence may have an error. Find out which part of the sentence has an error and click the button corresponding to it. If the sentence is free from error, click
the "No error" option.

Considering the (A) / gravity of the problems (B) / an early reply has expected (C) / No Error (D)
Options:
1) A
2) B
3) C
4) D

Q30.In the following questions, one part of the sentence may have an error. Find out which part of the sentence has an error and click the button corresponding to it. If the sentence is free from error, click the "No error" option.
The Statesman has the (A) / larger circulation (B) / of all English dailies (C) / No Error (D)
Options:
1) A
2) B
3) C
4) D

Q31.In the following questions, one part of the sentence may have an error. Find out which part of the sentence has an error and click the button corresponding to it. If the sentence is free from error, click the "No error" option.
I am very anxious (A) / to know how are you (B) / and mother are doing (C) / No Error (D)
Options:
1) A
2) B
3) C
4) D

Q32.The sentences given with blanks are to be filled with an appropriate word(s). Four alternatives are suggested for each question. For each question, choose the correct alternative and click the button corresponding to it.

Everything _____ carefully checked.
Options:
1) has been
2) have been
3) are being
4) is been
 

Q33.The sentences given with blanks are to be filled with an appropriate word(s). Four alternatives are suggested for each question. For each question, choose the correct alternative and click the button corresponding to it. 

I've _____ finished painting the house.
Options:
1) about
2) nearing
3) towards
4) almost

Q34.The sentences given with blanks are to be filled with an appropriate word(s). Four alternatives are suggested for each question. For each question, choose the correct alternative and click the button corresponding to it.

 She _____ made him angry.
Options:
1) have absolutely
2) has certainly
3) have certainly
4) has absolutely

Q35.In each of the questions, four alternatives are given for the Idiom/Phrase. Choose the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase and click the button corresponding to it.

Burn your boats
Options:
1) Have a burning desire to win
2) Become extremely tired after working very hard
3) Do something that makes it impossible to return to the previous situation
4) Want to spend money as soon as you get it
 

Q36.In each of the questions, four alternatives are given for the Idiom/Phrase. Choose the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase and click the button corresponding to it.

Dressing down
Options:
1) Apply bandage
2) Wear an expensive gown
3) Give a scolding
4) Pretend
 

Q37.In each of the questions, four alternatives are given for the Idiom/Phrase. Choose the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase and click the button corresponding to it. 

Null and void
Options:
1) Invalid
2) Observant
3) Uncontrolled
4) Homeless
 

Q38.Out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/sentences and click the button corresponding to it. 

Write or carve words on stone or paper
Options:
1) Sketch
2) Imprint
3) Affix
4) Inscribe

Q39.Out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/sentences and click the button corresponding to it. 

Unable to pay one's debt
Options:
1) Insolvent
2) Impute
3) Indebt
4) Obligate
 

Q40.Out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/sentences and click the button corresponding to it.

Trouble and annoy continually
Options:
1) Complaint
2) Harass
3) Punish
4) Oppress
 

Q41.A sentence/a part of the sentence is underlined. Four alternatives are given to the underlined part which will improve the sentence. Choose the correct alternative and click the button corresponding to it. In case no improvement is needed, click the button corresponding to "No improvement".

The Chairman's harsh words like insult to injury to the embarrassed speaker.
 Options:
1) added
2) evoked
3) invoked
4) No improvement

 Q42.A sentence/a part of the sentence is underlined. Four alternatives are given to the underlined part which will improve the sentence. Choose the correct alternative and click the button corresponding to it. In case no improvement is needed, click the button corresponding to "No improvement".

He is in of sorts today.
Options:
1) out
2) on
3) outside
4) No improvement

Q43.A sentence/a part of the sentence is underlined. Four alternatives are given to the underlined part which will improve the sentence. Choose the correct alternative and click the button corresponding to it. In case no improvement is needed, click the button corresponding to "No improvement". 

She told to me the news.
Options:
1) said me
2) said to me
3) told me
4) No improvement
 

Q44.A sentence/a part of the sentence is underlined. Four alternatives are given to the underlined part which will improve the sentence. Choose the correct alternative and click the button corresponding to it. In case no improvement is needed, click the button corresponding to "No improvement". 

The philanthropist bestowed a lakh to the orphanage.
Options:
1) granted
2) parted with
3) donated
4) No improvement
 

Q45.A sentence/a part of the sentence is underlined. Four alternatives are given to the underlined part which will improve the sentence. Choose the correct alternative and click the button corresponding to it. In case no improvement is needed, click the button corresponding to "No improvement".

There are a better ways of solving the problem.
Options:
1) There are different ways of solving a problem.
2) There is a better way of looking at the problem.
3) There are better ways of solving the problem.
4) No improvement

Q(46-50)A passage is given with 5 questions following it. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives and click the button corresponding to it.
In general it is better to use too little makeup than too much. The audience should not be aware that the actor's face is painted. For the actor who is playing his own age, the artist uses makeup
to strengthen the features, particularly eyes and mouth, and to add lifelike colour to the face. Character makeup does these things in addition to transforming the face to another age, another type or another race. This transformation, particularly for young actors playing old characters, can be
helped greatly by hats and hairdos.
Makeup consists of applying a base colour, then modelling the face by highlighting and shadowing (sinking the cheeks, for example, with a darker colour). Sometimes, modelling is done by applying false (putty or plastic) noses, enlarged eyebrows, or scars. Lines to suggest wrinkles are drawn on with a dark makeup pencil (brown or maroon, not black) or brush. Each line is highlighted with another line, either white or a light tint of the base colour. Lips are outlined and coloured,
and a similar colour is applied to the cheeks. After makeup is complete, powder is applied.
 

Q46.The artist uses makeup to strengthen the features, particularly eyes and mouth, and to add life like colours to the face for the actor who is playing _____ .
Options:
1) the lead role
2) the old man or woman
3) his own age
4) the role of the clown
 

Q47.What do artists use to help young actors playing old men? 

Options:
1) Wig and moustache
2) Hats and hairdos
3) Wheel chairs and walking sticks
4) False noses, enlarged eyebrows or scars
 

Q48.What is the correct sequence for makeup?

Options:
1) Modelling the face by highlighting and shadowing then applying a base colour
2) Highlighting and shadowing, then applying a base colour and modelling the face
3) Applying a base colour, then modelling the face by highlighting and shadowing
4) Shadowing and modelling, then applying a base colour for highlighting

Q49.Lines are drawn with a dark makeup
pencil or brush to suggest _____ .

 Options:
1) dimples
2) wrinkles
3) smiles
4) pimples
 

Q50.When is powder usually applied? 

Options:
1) Before the makeup
2) As makeup
foundation
3) After the makeup
4) During the makeup

भाग-3 Q(1-25)

मात्रात्मक अभिक्षमता

 

Q2. दो संख्याओं के मध्य का अनुपात 3 : 4 हैयदि प्रत्येक संख्या को 6 से बढ़ा दिया जाएतो अनुपात 4 : 5 हो जाता हैसंख्याओं के मध्य का अंतर है: 

(a) 1 

(b) 3

 (c) 6

(d) 8
Q3. जब एक संख्या का 20% दूसरी संख्या में जोड़ा जाएतो संख्या में 50% से वृद्धि होती हैपहली संख्या और दूसरी संख्या के मध्य का अनुपात क्या है?

(a) 3 : 2

 (b) 2 : 3

 (c) 5 : 2

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. एक ट्रेन 12मिनट के लिए 30कि.मी/घंटा पर चलती और अगले 8मिनट के लिए 5कि.मी प्रतिघंटा पर चलती हैट्रेन की औसत गति है:

(a) 37.5 कि.मी/घंटा 

(b) 36 कि.मी/घंटा 

(c) 48 कि.मी/घंटा

(d) 30 कि.मी/घंटा

Q5. छह टिप्पणियों की औसत 12 हैजब नई टिप्पणी को जोड़ा जाता है तो औसत 1 से कम हो जाती हैसातवी टिप्पणी क्या है? 

(a) 1

(b) 3 

(c) 5 

(d) 6

Q6. जब एक बाल्टी को 80% भरा जाता है तो उसमे 200/3% भरने की तुलना में 2लीटर पानी अधिक होगाबाल्टी की क्षमता क्या है? 

(a) 10 लीटर

(b) 15 लीटर 

(c) 200/3 लीटर

(d) 20 लीटर 

Q7. राम अपनी वस्तु को श्याम से 25% अधिक और हरी से 25%

 महंगा बेचता हैहरी की वस्तु श्याम की वस्तुओं से कितनी सस्ती हैं?








Q8. समान गति से चल रही एक ट्रेन एक 96मी लंबे खंबे को 12सेकंड में पार कर सकती है और 141मी लंबे खंबे को 15सेकंड में पार करती है. ट्रेन की लम्बाई और गति ज्ञात कीजिये. 

(a) 64 मी, 44 कि.मी/घंटा

(b) 64 मी, 54 कि.मी/घंटा 

(c) 84 मी, 54 कि.मी/घंटा 

(d) 84 मी, 60 कि.मी/घंटा 

Q9. 105मी और 90मी लंबी ट्रेन दो समानांतर ट्रैकों पर विपरीत दिशा में क्रमश: 45कि.मी/घंटा और 72कि.मी/घंटा की गति से चल रही हैंवे एक दूसरे को प्पार करने में कितना समय लेंगी?

(a) 5 सेकंड

(b) 6 सेकंड 

(c) 7 सेकंड 

(d) 8 सेकंड
Q10. एक 100मी की दौड़ में, A, B को 25मी से हर सकता है और B, C को 4 मी से हर सकता हैउसी दौड़ में, A, C को हर सकता है: 

(a) 29 मी

(b) 21मी

(c) 26 मी 

(d) 28 मी
Q11. यदि एक पुरुष एक सप्ताह में उसके पहले 50घंटे कार्य करने के लिए 2000रु अर्जित करता है और फिर अधिक घंटे काम करने पर उसके नियमित घंटे काम करने की दर से ढेढ़ गुना प्राप्त होता है,तो एक सप्ताह में 2300रु अर्जित करने के लिए उसे दिन में कितने घंटे कार्य करना चाहिए: 

(a) 4 घंटे 

(b) 5 घंटे 

(c) 6 घंटे 

(d) 7 घंटे

Q12. X, 20घंटे में 80 पेज कॉपी कर सकता है, x और y एकसाथ 27घंटे में 27 पेज कॉपी कर सकते हैंतो y, 20 पेज कितने समय में कॉपी कर सकता है? 

(a) 3 घंटे 

(b) 12 घंटे 

(c) 20 घंटे 

(d) 24 घंटे

Q13. तीन नल A, B और C एकसाथ एक खाली टंकी को 10 मिनट में भर सकते हैनल A अकेले इसे 30 मिनट में भर सकता है और नल B अकेले इसे 40मिनट में भर सकता हैनल C अकेले इसे कितने समय में भर सकता है? 

(a) 16 मिनट 

(b) 24 मिनट 

(c) 32 मिनट 

(d) 40 मिनट

Q14. दो पाइप एक टैंक को क्रमश: 15घंटे और 12 घंटे में भर सकते हैं और एक तीसरा पाइप इसे 4 घंटे में खाली कर सकता हैयदि पाइपों को क्रमश: पूर्वाहन, 9 पूर्वाहन और 11 पूर्वाहन के क्रम में खोला जाए तो टैंक कब खाली होगा? 

(a) 11:40 पूर्वाहन 

(b) 12:40 अपराहन 

(c) 1:40 अपराहन 

(d) 2:40 अपराहन

Q15. एक नल एक टंकी को भरने में घंटे लेता है दूसरा नल टंकी को खाली करने में 16घंटे का समय लेता हैयदि दोनों नालों को खोला जाए, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा? 

(a) 8 घंटे 

(b) 10 घंटे 

(c) 16 घंटे

(d) 24 घंटे

Q16. एक 20 सेमी लंबे लोहे के पाइप की बाहरी व्यास 25 सेमी हैयदि पाइप की मोटाई 1 सेमी हैतो पाइप का कुल सतह क्षेत्रफल है:

(a) 3168 से.मी2 

(b) 3186 से.मी2

 (c) 3200 से.मी2

(d) 3150 से.मी2
Q17. एक शंकु की त्रिज्या और ऊंचाई 4 : 3 के अनुपात में हैंप्रष्ठ सतह क्षेत्रफल का कुल सतह क्षेत्रफल से कितना अनुपात है? 

(a) 5 : 9

(b) 3 : 7

(c) 5 : 4

(d) 16 : 9 

Q18. एक लोहे की शीट से 4मी की व्यास और 10मी की लम्बाई वाली एक सम वृताकार बेलनाकार टनल का निर्माण करना हैलोहे की शीट के कितने क्षेत्रफल की आवश्यकता है? (वर्ग मीटर में).






Q19. एक घनाभ के तीन आसन्न मुखों का क्षेत्रफल x, y, z हैयदि

 आयतन V हैतो  बराबर होगा:



Q20. एक सम प्रिज्म का आधार एक ⧠ABCD हैयदि प्रिज्म का आयतन 2070(घनीय इकाई) है, तो उसका पार्श्व सतह क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये (वर्ग इकाई में). AB = 9, BC = 14, CD = 13, DA = 12 DAB = 90°.

(a) 720 

(b) 540 

(c) 920

(d) 960
 

Q21. एक गोले और अर्ध गोले का आयतन समान हैउनकी 

 त्रिज्याओं का अनुपात है:



 

Q22. एक लाइटहाउस से उसके विपरीत दो जहाजों का अवसाद का

कोण 30° और 45° हैयदि लाइटहाउस की ऊंचाई h हैतो जहाजों के मध्य की दूरी क्या है?








Q23. एक भुजा के रूप में AC पर वर्ग का क्षेत्रफल 128 से.मी2 है. AB और Bव्यास पर बनाये गए अर्ध वृतों का योग क्या हैदिया गया ABC एक समद्विबाहु समकोणीय त्रिभुज है और AC इसकी कर्ण है


Q24. एक विषमकोण का क्षेत्रफल 216 से.मी2 है और इसके एक विकर्ण की लम्बाई 24 से.मी हैविषमकोण का परिमाप है(से.मी में)

(a) 52 

(b) 60 

(c) 120 

(d) 100
Q25. एक शंक्वाकार टेंट का आयतन 1232 घनमी है और इसके आधार का क्षेत्रफल 154 वर्गमीहै. यदि कैनवास की चौड़ाई 2मी है, तो टेंट बनाने के लिए आवश्यक कैनवास की लम्बाई ज्ञात कीजिये.








भाग-4 Q(1-25)

सामान्य जागरूकता 

Q1.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को कितने जिलों में में शुरू किया गया था: 

(a) 100 जिलों

(b) 200 जिलों

(c) 330 जिलों 

(d) सभी जिलों में  

Q2.भारतीय रिजर्व बैंक किसके तहत नोट जारी करता है?

(A) फिक्स्ड प्रत्ययी प्रणाली 

(B) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली

(C) तय न्यूनतम रिजर्व सिस्टम

(D) आनुपातिक रिजर्व सिस्टम

Q3.राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) किस वर्ष में शुरू किया गया था? 

(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006
Q4.निम्न में से कौन-सा / तय लागत नहीं है?
(a) भूमि पर किराए

(b) नगरपालिका कर

(c) श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान

(d) बीमा प्रभार 

Q5.मिश्रित अर्थव्यवस्था की अवधारणा का मतलब है: 

(a) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में संतुलित विकास करना 

(b) ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के साथ विकास 

(c) ग्रामीण और शहरी गरीबों के बीच धन का समान वितरण करना 

(d) निजी और सार्वजनिक क्षेत्र का एक साथ अस्तित्व 

Q6.कमी का कानून है:

(a) अमीरविकसित देशों पर लागू नहीं होता.

(b) केवल कम विकसित देशों पर लागू होता है.
(c) यह संकेत देता है कि समाजवादी व्यवस्था उपभोक्ता की साड़ी जरूरतों को संतुष्ट किया जाएगा.
(d) यह संकेत देता है कि उपभोक्ता की जरूरतें कभी पूरी नहीं की जा सकती.
Q7.किसने व्यक्त किया कि "अर्थशास्त्र सिरों के बीच तटस्थ है"?

(a) रॉबिंस 

(b) मार्शल

(c) पैगोउ 

(d) एडम स्मिथ

Q8.निम्नलिखित योजनाओं में से किसे 'गाडगिल योजनानाम से भी जाना जाता है?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना 

(b) चौथी पंचवर्षीय योजना

(c) पांचवी पंचवर्षीय योजना

(d) छठी पंचवर्षीय योजना 

Q9. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपाधि उन्मूलन से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 18
Q10. निम्न में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(a) योजना आयोग

(b) वित्त आयोग 

(c) संघ लोक सेवा आयोग 

(d) निर्वाचन आयोग
Q11. संविधान सभा में कैबिनेट मिशन के लिए कितने सदस्यों की नियुक्ति की गयी?
(a) 300
(b) 309
(c) 450
(d) 296

Q12. श्रीशैलम बांध कृष्णा नदी पर बना बांध है, यह किस राज्य में स्थित है?

(a) आंध्र प्रदेश 

(b) कर्नाटक

(c) केरल

(d) उत्तर प्रदेश

Q13. आईएफएससी 11 अंकों अल्फान्यूमेरिक अद्वितीय कोड है जोकि भारत में हर बैंक की प्रत्येक शाखा की पहचान करने के लिए प्रयोग किया जाता हैआईएफएससी से क्या तात्पर्य है?
(a) Indian Financial System Centre

(b) International Financial Service Code 

(c) Indian Filler and System Code 

(d) Indian Financial System Code 

Q14. कैमिकल्पेगोव्दा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई

(b) चेन्नई

(c) बेंगलुरू 

(d) हैदराबाद 

Q15. "द ड्रामेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी इयर्स" 1970 का दशकइस राष्ट्र के इतिहास में सबसे आकर्षक अवधियों में से एक पर केंद्रित है. यह पुस्तक किसने लिखी है??
(a) नरेंद्र मोदी 

(b) प्रणब मुखर्जी 

(c) ए पी जे अब्दुल कलाम 

(d) अरुण जेटली 

Q16. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया गया है। यह किस दिन मनाया जाता है?
(a) 05 सितंबर 

(b) 30 सितंबर 

(c) 16 सितंबर 

(d) 05 अक्टूबर

Q17. निम्नलिखित में से किसका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा नहीं किया गया है?
(a) कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद

(b) कुतुब मीनार

(c) अढ़ाई दिन का झोपड़ा

(d) अलाई दरवाजा

Q18. जौनपुर सिटी किसके द्वारा स्थापित की गई थी 

(a) मुहम्मद बिन तुगलक

(b) फिरोज शाह तुगलक 

(c) इब्राहिम लोदी

(d) सिकंदर लोदी
Q19.दिल्ली के किस सुलतान को सिकंदर का शीर्षक दिया गया? 

(a) बलबन

(b) अलाउद्दीन खिलजी 

(c) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) सिकंदर लोदी 

Q20.तालीकोटा के युद्ध में विजयनगर के समाप्त होने के बाद कौन सा विदेशी यात्री वहां आया था और उसका वर्णन किया था?

(a) अब्दुर रज्जाक 

(b) सीज़र फ्रेडरिक 

(c) निकोलो कोंटी

(d) नूनिज 

Q21. पाइरोमीटर किसको मापने के लिए प्रयोग किया जाता है.

(a) हवा का दबाव

(b) नमी 

(c) उच्च तापमान 

(d) भूकंप की तीव्रता

Q22. एक आदमी स्थिर पानी में नाव में खड़ा है, यदि वह किनारे की ओर बढ़ता है, तो नाव

(a) किनारे की ओर बढ़ेगी 

(b) किनारे से दूर जायेगी

(c) स्थिर रहेगी(d) सिंक 

Q23. इलेक्ट्रॉन बीम थेरेपी _______ के इलाज के लिए विकिरण चिकित्सा का एक प्रकार है.

(a) बढ़े हुए प्रोस्टेट ग्रंथि 

(b) पित्ताशय की थैली की पथरी

(c) निश्चित प्रकार का कैंसर 

(d) पथरी

Q24. निम्न लेख में से कौन सा राज्य के राज्यपाल के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया के साथ संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 58
(b) अनुच्छेद 59
(c) अनुच्छेद 61
(d) इनमें से कोई नहीं 

Q25. “My Presidential Years” किसके द्वारा लिखि गई थी? 

(a) डॉ शंकर दयाल शर्मा 

(b) डॉ एस राधाकृष्णन 

(c) आर वेंकटरमन 

(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Updates Coming Soon........

Comments