Airtel Payment Bank को मिली RBI और UIDAI की मंजूरी

Dear Aspirants,

Airtel Payment Bank को नए ग्राहक जोड़ने के लिए गुरुवार यानि 12 जुलाई, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक से जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं। 

  1. एयरटेल ने कहा है कि नए ग्राहक जोड़ने के लिए उसे आरबीआई और यूआईडीएआई दोनों से जरूरी मंजूरी मिल गई है। 
  2. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा आधार जारी करने वाले निकाय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने भी उसे 'अपने ग्राहक को जानो' (केवाईसी) प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूरी करने के लिए आधार संख्या के उपयोग की अनुमति दे दी है।
  3. अनुब्राता विश्वास एयरटेल भुगतान बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
  4. एयरटेल पेमेंट बैंक और वॉलेट के मौजूदा 3 करोड़ ग्राहक है।
  5. उल्लेखनीय है कि सात महीने पहले एयरटेल और एयरटेल भुगतान बैंक अपने मोबाइल ग्राहकों के कथित तौर पर अपने भुगतान बैंक में खाता खोले जाने के बाद जांच के दायरे में आ गई थीं, क्योंकि उन्होंने ऐसा अपने ग्राहकों की अनुमति के बिना किया था और इन खातों में एलपीजी सब्सिडी भी जमा करा दी थी।
  6. गौरतलब है कि आरबीआई ने केवाईसी नियमों का उल्लंघन करने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।
क्‍या होते हैं पेमेंट्स बैंक?  
पेमेंट्स बैंक किसी दूसरे बैंक की तरह ही है लेकिन उन्‍हें छोटे स्‍तर पर कारोबार करते हैं ,जिसमें किसी भी तरह का क्रेडिट रिस्‍क नहीं होता है।
  1. पेमेंट्स बैंक 1 लाख रुपए तक का डिपॉजिट ले सकते हैं। इसके अलावा वह रेमिटेंस सर्विसेज, मोबाइल पेमेंट्स, ट्रांसफर, पर्चेज और अन्‍य बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और थर्ड पार्टी फंड ट्रांसफर उपलब्‍ध कराते हैं। 
  2. हालांकि, पेमेंट्स बैंक एडवांस लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं जारी कर सकते हैं।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments