उत्तर प्रदेश: पूर्व सांसद तेजवीर सिंह होंगे उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन

Dear Readers,

मथुरा निवासी पूर्व सांसद तेजवीर सिंह को उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

  1. 10 अगस्त को होने वाले चुनाव में वह इस पद के लिए इकलौते प्रत्याशी होंगे।
  2. विद्यासागर सोनकर के मुताबिक, तेजवीर सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। इस समय मथुरा से जिलाध्यक्ष भी हैं। दो बार सांसद रहने के साथ ही कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं। 
  3. इलाहाबाद (सामान्य) क्षेत्र से विकास गुप्ता, कानपुर (सामान्य) से राजेंद्र सिंह, गोरखपुर (सामान्य) से जीतेंद्र बहादुर सिंह, झांसी (एससीएसटी आरक्षित) से अशोक, मुरादाबाद (महिला आरक्षित) से श्रीमती इंदिरा सिंह, मेरठ (सामान्य) से सतीश प्रधान, लखनऊ (सामान्य) दो क्षेत्रों से वीरेंद्र प्रताप सिंह और तेजवीर सिंह, वाराणसी (सामान्य) से लोक नारायण तथा वृत्तिक (सामान्य) से विनोद कुमार, सुरेश कुमार द्विवेदी और अनुभव कक्कड़ होंगे निदेशक। ये सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र से इकलौते हैं।
  4. उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड की स्थापना जिला सहकारी बैंकों की शीर्ष सहकारी संस्था के रुप में निबन्धन संख्या 811 के द्वारा दिनांक 20 नवम्बर 1944 को हुई थी । 
  5. उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की द्वितीय अनुसूची में सूचीबद्ध है अर्थात् यह एक अनुसूचित बैंक है तथा सहकारी संस्था के रुप में उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1965 एवं उ0प्र0 सहकारी समिति नियमावली 1968 तथा बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के अधीन बैंकिंग के रुप में विनियमित होता है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments