Big Update- रिलायंस जियो और एसबीआई की पार्टनरशिप

Dear Readers,

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) और टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म को और मजबूत बनाने के लिए एक पार्टनरशिप हुई है।

  1. डिजिटल ट्रांजेक्शन पार्टनरशिप के तहत ग्राहकों को एसबीआई के ऐप YONO के डिजिटल बैंकिंग फीचर्स को MyJio प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा और माई जियो ऐप पर एसबीआई की वित्तीय सेवा मुहैया कराई जाएगी।
  2. बता दें, स्टेट बैंक के पास 42 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं। इनमें से करीब 25 लाख कस्टमर बैंक का ऑनलाइन ऐप YONO (यू नीड ओनली वन ऐप) इस्तेमाल करते हैं, जबकि रिलायंस जियो के पास 23 करोड़ ग्राहक हैं और ये सभी इनके माई ऐप से जुड़े हुए हैं।
  3. हालांकि दोनों कंपनियां पहले से ही जियो पेमेंट्स बैंक में भागीदार हैं। इसमें जियो का हिस्सा 70% और एसबीआई की 30% भागीदारी है।
  4. आप ऐसे समझिए कि अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में आपका खाता है और साथ ही आप रिलायंस जियो के भी कस्टमर हैं, तो आप ऑटोमेटिक तरीके से जियो पेमेंट बैंक के ग्राहक बन जाएंगे।
  5. जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड को 10 नवंबर, 2016 को आधिकारिक तौर पर निगमित किया गया था।
  6. जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड (Jio Payment Bank Ltd) की शुरुआत 4 अप्रैल, 2018 से हो चुकी है।
नोट-
  1. अन्तराष्ट्रीय पंचाट में सरकार रिलायंस की गैस चोरी का केस हार गयी और अब उसे 10 हजार करोड़ रिलायंस से लेना नही बल्कि 50 करोड़ रु देना निकलते हैं।
  2. 20 अक्टूबर 2017 को SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'आज के दौर में टेक्नॉलजी की वजह से कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होने का खतरा है। हमें इस चुनौती से सावधान रहने की जरूरत है। हमारी प्राथमिकता अपने कार्यक्षेत्र को इन फिनटेक कंपनियों से बचाने की है।'
  3. पिछले साल खबर आयी थी कि एसबीआई ने पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी समेत सभी ई-वॉलेट्स को ब्लॉक कर दिया है।
  4. जियो ही आपका मोबाइल पर कब्जा कर लेगा, जियो से ही आपके घर इंटरनेट पुहचाया जाएगा, जियो ही आपके घर टीवी के सिग्नल देगा ओर जियो ही आपकी बैंकिंग को नियंत्रित करेगा, आपकी घर की घरेलू गैस और आपकी गाड़ी में डाले जाने वाले पेट्रोल के दामो पर भी रिलायंस नियंत्रण रखेगा।
                                             साभार - न्यूज़, इन्टरनेट और अन्य 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments