Apple becomes world's first trillion- dollar company

Dear Readers,

आईफोन बनाने वाली कंपनी 'एप्पल' कंपनी दुनिया की पहली हज़ार अरब (एक ट्रिलियन) डॉलर की कंपनी बन गई है।

  1. 1980 में एप्पल लिस्टेड कंपनी बनी थी।
  2. कंपनी ने 2007 में आईफोन लॉन्च कर मोबाइल फोन की दुनिया में तहलका मचा दिया था।
  3. गुरुवार यानि 2 अगस्त को शेयर प्राइस 207.05 डॉलर पर पहुंचते ही एप्पल का कारोबार एक ट्रिलियन (1000 अरब) डॉलर का हो गया।
  4. एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स ने 1976 में एक गैराज से इसकी शुरुआत की थी। 2011 में उनके निधन के बाद से टिम कुक कंपनी के मुखिया हैं। 
  5. कंपनी की स्टॉक मार्केट वैल्यू, एक्सॉन मोबिल, प्रॉक्टर एंड गैंबल और एटीएंडटी की संयुक्त पूंजी से भी ज्यादा है। दूसरे नंबर पर अमेजन है जिसका मार्केट कैप 869 अरब डॉलर है। 
  6. एप्पल की एक लाख करोड़ डॉलर की मार्केट वैल्यू भारत की अर्थव्यवस्था का करीब 38 फीसदी है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था है और उसकी कुल अर्थव्यवस्था 2.6 लाख करोड़ डॉलर है।
  7. एप्पल टीसीएस के मुकाबले 9 गुना बड़ी कंपनी है।
  8. एप्पल की तुलना अगर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से की जाए तो वह अकेले ही 3 से ज्यादा पाकिस्तान खरीद सकती है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 283 अरब डॉलर के करीब है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments