इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा (Rajat Sharma) बने डीडीसीए के नए अध्यक्ष

Dear Readers,

इंडिया टीवी के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। रजत शर्मा को 54.40 प्रतिशत वोट मिले। उन्हें कुल 1521 वोट मिले। इसके अलावा, राकेश कुमार बंसल को डीडीसीए का नया उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

  1. रजत शर्मा ने 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे क्रिकेटर मदन लाल को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है।  
  2. राकेश को डीडीसीए के चुनाव में कुल 1364 यानी 48.87 प्रतिशत वोट मिले। 
  3. 27 से 30 जून तक चले इस चुनाव में 72% वोटिंग हुई थी। मतलब कुल 3,828 वोटरों में 2,791 लोगों ने अपना वोट डाला था।
  4. बता दें कि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) 1883 में बना था, जबकि 1928 में BCCI से इसे मान्यता मिली थी। 
  5. आखिरी बार साल 2013 में चुनाव हुए थे, पांच साल बाद हुए इस चुनाव में रजत शर्मा अगले 3 साल के लिए DDCA के प्रेसिडेंट रहेंगे, इससे पहले देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली भी 13 सालों तक डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं।
  6. 1374 वोटों के साथ विनोद कुमार तिहारा को डीडीसीए का सचिव नियुक्त किया गया।
  7. राजन मनचंदा संयुक्त सचिव चुने गए हैं। उन्हें कुल 1402 (50.23 प्रतिशत) वोट मिले।  
  8. डीडीसीए के कोषाध्यक्ष के रूप में ओ.पी. शर्मा का चयन किया गया है। शर्मा को कुल 1365 (48.91 प्रतिशत) वोट मिले।  
  9. 1241 वोटों के साथ संजय भारद्वाज को डीडीसीए के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निदेशक चुना गया।
  10. डीडीसीए की महिला निदेशक के रूप में रेनू खन्ना का चयन हुआ है। उन्होंने इस पद पर 1342 वोटों के साथ जीत हासिल की है।
  11. एसोसिएशन के पांच निदेशकों के रूप में आलोक मित्तल, अपूर्व जैन, नितिन गुप्ता, शिव नंदन शर्मा और सुधीर कुमार अग्रवाल को निर्वाचित किया गया। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments