Rahul Dravid, Ricky Pointing & Claire Taylor included in the ICC HALL OF FAME

Dear Readers, 

'द वॉल' के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, इंग्लैंड के पूर्व महिला विकेट कीपर क्लेयर टेलर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हॉल ऑफ फेम से सम्मानति किया है।

  1. आईसीसी ने आयरलैंड के डबलिन में आयोजित समारोह में राहुल द्रविड़ के नाम की घोषणा की। द्रविड़ के साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (1995-2012) और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर (1998-2011) को भी हॉल ऑफ में जगह दी गई है।
  2. भारत की ओर से आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले राहुल द्रविड़ पांचवे खिलाड़ी हैं, जबकि रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के 25वें खिलाड़ी हैं।   
  3. राहुल द्रविड़ से पहले आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में सबसे पहले कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009), बिशन सिंह बेदी (2009), गेंदबाज अनिल कुंबले (2015) में हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था।
  4. बता दें कि राहुल द्रविड़ को ऑलटाइम बेस्ट टेस्ट क्रिकेटरों में शामिल किया जाता है।
  5. द्रविड़ का करियर द वॉल (1996- 2012) ने 164 टेस्ट मैच में कुल 13,288 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए। इसमें 5 बार दोहरा शतक भी शामिल है। टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सचिन तेंडुलकर (15921), रिकी पोंटिंग (13378) और जैक कैलिस (13289) के बाद चौथे नंबर पर हैं। जबकि 344 वनडे मैच में 10889 रन बनाए और 12 सेंचुरी और 83 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं।
  6. हॉल ऑफ फेम सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या 87 हो गई है। इसमें 80 पुरुष और 7 महिला क्रिकेटर हैं। 
  7. हॉल ऑफ फेम सम्मान में सबसे अधिक इंग्लैंड (28), ऑस्ट्रेलिया (25), वेस्ट इंडीज(18), पाकिस्तान (5), भारत (5), न्यूजीलैंड (3), दक्षिण अफ्रीका (2) और श्री लंका का एक खिलाड़ी शामिल है। 
  8. बता दें कि इस सम्मान की शुरुआत 2009 में हुई थी। 
  9. राहुल द्रविड़ दुनिया के उन 7 क्रिकेटरों में शामिल है जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10000 रन दर्ज हैं। वे सबसे पहले 2004 में आइसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बने थे।
  10. क्लेयर टेलर हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली इंग्लैंड की तीसरी और दुनिया की सातवीं महिला क्रिकेटर हैं। क्लेयर ने अपने देश को 2009 में विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं टेलर ने 15 टेस्ट मैच में 1030 रन बनाए, जबकि 126 वनडे में 4101 रन बनाए।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments