IIT दिल्ली, IIT बंबई और BITS पिलानी सहित इन 6 इंस्टीट्यूट्स को मिला 'उत्कृष्ठ संस्थान' का दर्जा

Dear Aspirants,

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र से 3 और निजी क्षेत्र से 3 सहित छह संस्थानों को इंस्टिट्यूशन ऑफ़ एमिनेंस (IoEs) की स्थिति प्रदान की है। 

  1. आपको बता दें कि सोमवार यानि 9 जुलाई को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 6 विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ठ संस्थान का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की थी।
  2. जेएनयू की प्रोफेसर आएश किदवई ने कहा, 'इसका कोई कैंपस नहीं, न कोई वेबसाइट और न ही कोई एलुम्नी, फिर भी इसने (JIO इंस्टीट्यूट) ने अशोक यूनिवर्सिटी और ओपी जिंदल जैसी नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़ दिया।'
  3. एचआरडी मंत्रालय ने कहा है कि ईईसी (एमपॉवर्ड एक्सपर्ट कमेटी) ने यूजीसी रेगुलेशन 2017 (क्लॉज 6.1) के आधार पर 11 प्रपोजल प्राप्त किए थे।
  4. इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के लिए चयनित इंपावर्ड एक्सपर्ट कमेटी के चेयरमैन प्रो. एन गोपालस्वामी के मुताबिक, जियो इंस्टीट्यूट के पास लेटर इन इंटेंट के तहत तीन वर्ष का समय है। इस दौरान इंस्टीट्यूट को इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरा करना होगा। इसके बाद ही एमिनेंस का स्टेट्स मिलेगा।
तीन सार्वजनिक विश्वविद्यालयों ने प्रतिष्ठा के संस्थान (IoEs) की स्थिति प्रदान की: 
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT)-बॉम्बे
2. IIT-दिल्ली 
3. IISc बंगलौर
तीन निजी विश्वविद्यालयों ने प्रतिष्ठा के संस्थान (IoEs) की स्थिति प्रदान की: 
1. रिलायंस फाउंडेशन द्वारा जिओ इंस्टिट्यूट
2. BITS पिलानी
3. मनिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन  

प्रतिष्ठा योजना के संस्थानों का उद्देश्य अगले 10 वर्षों में चयनित उच्च शिक्षा संस्थानों को दुनिया के शीर्ष 500 में लाने और अंततः शीर्ष 100 में लाने के लिए है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments