ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) 2018

Dear Readers,

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) ने इनोवेटिव देशों की सूची में भारत का स्थान 57वां है। भारत की रैंकिंग में 3 स्थान का सुधार हुआ है, पिछले साल भारत 60वें नंबर पर था।

  1. 2015 में यह 81वें स्थान पर था। GII को कॉर्नेल विश्वविद्यालय, जेनेवा में पेरिस स्थित बिजनेस स्कूल इनसीड और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। 
  2. GII ने 80 मानकों पर 126 अर्थव्यवस्थाओं की रैंकिंग की है। यह इसका 11वां संस्करण है और इनोवेशन पर दुनियाभर के नीति निर्माताओं के लिए अहम इनपुट बन चुका है।  
  3. लोअर मिडिल इनकम ग्रुप के मामले में भारत 5वें नंबर पर है। मध्य और दक्षिण एशिया क्षेत्र में यह सबसे इनोवेटिव देश है। लोअर और अपर मिडिल इनकम ग्रुप को साथ मिलाने पर इनोवेशन इनपुट-आउटपुट क्वॉलिटी को बताने वाले संकेतक के मुताबिक भारत चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments