राज्यपाल ने आईएएस राज प्रताप सिंह को विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलाई शपथ

Dear Readers,

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार यानि 2 जुलाई, 2018 को राजभवन में राज प्रताप सिंह को ''उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग'' के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

  1. उल्लेखनीय है कि राज प्रताप सिंह 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है।
  2. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राज प्रताप सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की आज शपथ ली है। राज प्रताप सिंह का इसी 31 जुलाई, 2018 को रिटायरमेंट था।
  3. मार्च, 2018 में विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर उनका चयन हुआ था।
  4. बता दें कि राज प्रताप सिंह प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय से सीनियर हैं।
  5. विद्युत नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष देश दीपक वर्मा की राज्यसभा में महासचिव पद पर तैनाती होने के पश्चात् उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। 
  6. राज प्रताप सिंह इससे पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व अपर मुख्य सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म का पद संभाल रहे थे। वह जिलाधिकारी लखनऊ व कई महत्वपूर्ण विभागों के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
  7. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के दोनों सदस्य एस.के. अग्रवाल व कौशल किशोर, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव राज्यपाल हेमन्त राव, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड अपर्णा, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन अमित गुप्ता, आयोग के सचिव संजय श्रीवास्तव सहित ऊर्जा विभाग एवं नियामक आयोग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments