स्वाति बिधान बरुआ: असम राज्य को भी मिली पहली ट्रांसजेंडर जज

Dear Aspirants,

पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद असम में शनिवार यानि 14 जुलाई को अपना पहला ट्रांसजेंडर न्यायाधीश सुनवाई करेगा।

  1. गुवाहाटी में लोक अदालत में मामलों में मध्यस्थता करने के लिए ''स्वाति बिधान बरुआ'' 20 सदस्यीय न्यायाधीशों में से एक होंगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल ने जुलाई 2017 में देश के पहले ट्रांसजेंडर न्यायाधीश के रूप में 'जॉयता मंडल' को नियुक्त किया गया था। इसके बाद फरवरी में महाराष्ट्र ने 'नाग कामबल' को नागपुर में लोक अदालत में सदस्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया था।
  2. कामरूप (मेट्रो) जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण ने वित्त कंपनियों से संबंधित मुकदमेबाजी के मामले में मध्यस्थ करने के लिए 26 वर्षीय बरुआ को नियुक्त किया है। 
  3. सेवानिवृत्त जिला और सत्र न्यायाधीश एच अली हजारिका इस खंडपीठ की अध्यक्षता करेंगे। 
  4. बरुआ ने 2012 में बॉम्बे हाईकोर्ट को सेक्स रीसाइजमेंट सर्जरी से गुजरने की इजाजत मांगी थी, जिसका उनके परिवार ने विरोध किया था। जिसके बाद बरुआ ने मामला जीता और प्रक्रिया पूरी की।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments