भारत बना दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Dear Readers,


भारतीय अर्थव्यवस्था नोटबंदी और जीएसटी के असर धीरे-धीरे उबर रही है। इसी का असर है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गई है और उसने फ्रांस को पीछे छोड़कर यह स्‍थान हासिल किया है। 

  1. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) पिछले साल के आखिर में 2.597 ट्रिलियन डॉलर (178 लाख करोड़ रुपए) रही, जबकि फ्रांस की 2.582 ट्रिलियन डॉलर (177 लाख करोड़ रुपए) रही।
  2. हालांकि प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी की बात करें तो इस मामले में भारत फ्रांस से अभी भी पीछे है।
  3. फ्रांस की प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत से 20 गुना ज्यादा है।
  4. भारत की जनसंख्या 1.34 बिलियन है, वहीं, फ्रांस की जनसंख्या महज 67 मिलियन है।
  5. लंदन स्थित इकोनॉमिक्‍स एंड बिजनेस रिसर्च सेंटर की ओर से कहा गया है कि साल 2017 तक ब्रिटेन दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था रहेगा और इसकी जीडीपी 2.622 ट्रिलियन डॉलर की रहेगी।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments