आंध्र प्रदेश में 'अन्ना कैंटीन (Anna Canteen)' शुरू

Dear Readers,

तमिलनाडु में चल रही अम्मा कैंटीन की तर्ज पर इस योजना को बढ़ाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सस्ते में भोजन मिले और कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू  ने आज विजयवाड़ा के भवानीपुर में इस योजना का उद्घाटन किया। जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का भोजन सिर्फ पांच रुपये में दिया जायेगा। 

  1. चंद्रबाबू नायडू ने आज 60 कैंटीन का उद्घाटन किया।
  2. सुबह के नास्ते में आपको 3इडली, 3 पूरी, उपमा, पोंगल दिया जायेगा, जबकि दोपहर के भोजन और रात के खाने में चावल, दाल या सांभर, अचार, करी और दही परोसा जाएगा।
  3. पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव के नाम पर अमरावती में मार्च 2016 में प्रथम अन्ना कैंटीन खोली गई। वहीं, पिछले दो सालों में अन्य स्थानों पर सिर्फ तीन और कैंटीन ही खोली गईं थीं। 
  4. आपको बता दें की टीडीपी के संस्थापक एनटीआर ने गरीबो को दो रुपये प्रति किलो चावल देने की योजना को आगे बढाते हुए आन्ध्र प्रदेश में इस योजना की शुरुआत की गई है।
  5. तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की जनता से कैंटीन शुरू करने का वादा किया था, जिसको टीडीपी की सरकार ने पूरा कर दिया है।
  6. राज्य सरकार के मुताबकि, दूसरे चरण में 110 और कैंटीन खोले जाने का प्लान है।
  7. कैंटीन पर भोजन लेने के लिए इलेक्ट्रोनिक टोकन स्सिटम लगाया गया है। इसके साथ ही कैंटीन के अंदर वाई फाई की सुविधा दी गई है।
  8. राज्य सरकार ने कैंटीन खोलने का टेंडर अक्षय पात्रा फाउंडेशन को दिया है। 
  9. बता दें कि इस फाउंडेशन का काम अन्ना को भी भोजन उपलब्द कराना है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें। 

Comments