जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

Dear Readers,


पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाया गया है। 

  1. अजय कुमार त्रिपाठी का बोकारो इस्पात नगर से गहरा नाता है। इन्होंने स्कूली शिक्षा संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मशहूर श्रीराम कॉलेज से उच्च शिक्षा ग्रहण की। दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की।
  2. त्रिपाठी ने 1981 से हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। 9 अक्टूबर, 2006 से ही उन्होंने पटना हाई कोर्ट में जज के रूप में कार्य शुरू किया। वे 21 नवंबर, 2007 को हाई कोर्ट के नियमित जज बने।
  3. त्रिपाठी के पिता पंडित हरि नारायण त्रिपाठी समाजसेवी हैं। इनके छोटे भाई विजय कुमार त्रिपाठी एवं अभय त्रिपाठी आईएएस अधिकारी हैं। इनके दादा पं. परमानंद त्रिपाठी मजदूर नेता एवं बिहार इंटक के अध्यक्ष थे।
  4. कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना हाईकोर्ट तबादला किया था। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीजे के पद पर तबादला करने की अनुशंसा की गई।
  5. उल्लेखनीय है कि चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 18 मार्च 2017 को पदभार ग्रहण किया था।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments