अरविंद सुब्रमण्यन (Arvind Subramanian) ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) के पद से इस्तीफा दिया

Dear Readers,

जाने-माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन ने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) के पद से इस्तीफा दे दिया है। पहले अरुण जेटली ने फेसबुक में इसका ऐलान किया, इसके बाद सुब्रह्मण्‍यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की वजह बताईं।  

  1. वित्तमंत्री अरुण जेटली के मुताबिक, सुब्रमण्यन ने बहुत महत्वपूर्ण निजी कारणों के चलते सीईए पद छोड़कर अमेरिका लौटने का फैसला किया है।
  2. पीटरसन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स के वरिष्ठ फेलो अरविंद सुब्रमण्यन को 16 अक्टूबर, 2014 में देश का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का था, जो 16 अक्टूबर 2017 को समाप्त हो गया था, लेकिन पिछले वर्ष सितंबर में उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था। 
  3. अरविंद सुब्रमण्यन दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं। वे भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के छात्र भी रह चुके हैं।
  4. देश के वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनने से पहले वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में अर्थशास्त्री भी रहे।
  5. रघुराम राजन और अरविंद पानगढ़िया के बाद अरविंद सुब्रह्मण्‍यम मोदी सरकार के कार्यकाल में प्रमुख सरकारी पद छोड़कर अमेरिका लौटने वाले तीसरे बड़े आर्थिक विशेषज्ञ हैं।
  6. नीति आयोग के डिप्टी चेयरमैन अरविंद पानगढ़िया ने करीब ढाई साल काम करने के बाद बिजनेस प्रोफेसर के तौर पर दोबारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी ज्वाइन कर ली थी।
 अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments