प्रधानमंत्री मोदी AIIB (Asian Infrastructure Investment Bank) की तीसरी वार्षिक बैठक का उद्घाटन करेंगे

Dear Readers,

वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक विभाग और एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंवेस्‍टमेंट बैंक (एआईआईबी) संयुक्‍त रूप से 25-26 जून, 2018 को होटल ट्राइडेंट/ओबेरॉय तथा एनसीपीए मुंबई में एशियन इंफ्रास्‍ट्रचर इंवेस्‍टमेंट बैंक की तीसरी वार्षिक बैठक का आयोजन करेंगे।

  1. इस साल की बैठक के लिए विषय  "वित्‍त संग्रहण : नवाचार और सहयोग (Mobilising Finance for Infrastructure: Innovation and Collaboration)" है।
  2. एआईआईबी की तीसरी वार्षिक बैठक का उद्घाटन 26 जून, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे। इस बैठक में वित्‍तमंत्री पीयूष गोयल और वित्‍तमंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव श्री सुभाषचंद्र गर्ग शामिल होंगे।
  3. महाराष्‍ट्र सरकार का महाराष्‍ट्र औद्योगिक विकास निगम नोडल एजेंसी है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) पेशेवर सम्‍मेलन आयोजनकर्ता (पीसीओ) है।
  4. विकासशील देशेां के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली (आरआईएस) एआईआईबी तीसरी वार्षिक बैठक के लिए नॉलेज पार्टनर है।       
  5. आर्थिक कार्य विभाग भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग मंडल (फिक्‍की) के साथ मिलकर ‘’इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एक्‍सपो 2018’’ प्रदर्शनी का आयोजन भी करेगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्‍य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कपंनियों को नवीनतम समाधान, टेक्‍नॉलोजी प्रदर्शित करने का अवसर देना और अवसंरचना परियेाजना विकास तथा डिलीवरी के क्षेत्र में पेशकश करना है।
  6. इससे पहले 2016 में चीन के बीजिंग में और 2017 में कोरिया गणराज्‍य के जेजू में एआईआईबी की वार्षिक बैठकें हुई थीं।
एआईआईबी के बारे में.......      
एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंवेस्‍मेंट बैंक (एआईआईबी) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण का समर्थन करना है।
  1. "एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक" के निर्माण के प्रस्ताव को पहली बार अप्रैल 2009 में बोओओ फोरम में चीनी विचारधारा, चीन वाइसटैंक के उपाध्यक्ष ने बनाया था।
  2. अक्टूबर, 2013 में इंडोनेशिया की राजकीय यात्रा पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च की गई थी।
  3. इसका मुख्‍यालय बीजिंग में है। बैंक का संचालन 16 जनवरी, 2016 में प्रारंभ हुआ और अब इसके सदस्‍यों की संख्‍या 86 हो गई हैं।   
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।खबर स्रोत्र...
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72860

Comments