Posts

Showing posts from April 22, 2017

Static GK - भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ - भाग -1

Image
भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ  #जनरल नॉलेज(G.K)/ भूगोल/भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ *************************************** भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को 'आधुनिक भारत का मंदिर' कहा था| बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनओं का उददेश्य सिंचाई का प्रबंध, जल विद्युत् का उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, पर्यावरण की रक्षा, अन्तः-स्थलीय नौपरिवहन का विकास, भू-संरक्षण और मछली पालन का विकास करना था| संयुक्त राज्य अमेरिका के टेनेसी घाटी परियोजना की तर्ज़ पर यहाँ दामोदर घाटी परियोजना की संरचना प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में की गई। टेनेसी घाटी की योजना का सूत्रपात 1933 ई. में 'टेनेसी घाटी ऑथॉरिटी ऐक्ट' द्वारा हुआ। इसको संक्षिप्त रूप से टी. वी. ए. (T. V. A.) भी कहते हैं। टी.वी.ए. का मुख्य ध्येय टेनेसी घाटी में सारे जल और थल का नियंत्रित रूप से उपयोग संभव करना और उन्हें समाज के लिए लाभप्रद बनाना था|