Posts

Showing posts from April 10, 2017

Daily Current Affairs Adda Spacial : United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) और भारतीय विरासत स्थल सूची

Image
Daily Current Affairs Adda Spacial : United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization ( संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) नमस्कार! हिंदी बेबसाइट 'डेली करंट अफेयर्स अड्डा' पर आपका स्वागत है| ************************ यूनेस्को (UNESCO) 'संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational Scientific and Cultural Organization)' का संक्षिप्त रूप है। संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 16 नवम्बर 1945 को हुआ था। इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है| इसका मुख्यालय पैरिस, फ्रांस में स्थित है। यूनेस्को के 195 सदस्य देश हैं और 7 सहयोगी सदस्य देश और 2 पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं। वर्तमान में यूनेस्को के महानिदेशक आयरीना बोकोवा (बुल्गारिया) हैं और प्रथम महानिदेशक डॉ.जूलियन हक्सले (U.K) थे|