37th Edition of India International Trade Fair (IITF) inaugurated by President's Mr. Ram Nath Kovind

 Dear Readers,
संस्कृति और सभ्यता की झलक दिखाने वाला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवम्बर, 2107 प्रगति मैदान, दिल्ली में शुरू हो चूका हैं। मेले का उद्घाटन देश के प्रथम नागरिक श्री रामनाथ कोविंद ने किया।
  • इस बार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलें का विषय है-स्टार्ट अप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया।
  • देश किर्गिज के राजदूत समरगिउल अदमक्लोवा और वियतनाम के राजदूत टॉन सिन थान्ह भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। 
  • 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार 21 देशों की 222 कंपनियां भाग कर रही है।
  • मेले में अफगानिस्तान, बहरीन, बंगलादेश, भूटान, चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, थाइलैंड, तुर्की, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम के कारोबारी मेले में शामिल हो रहे हैं।
  • सीएमडी आईटीपीओ, श्री एल.सी. गोयल ने आईआईटीएफ 2017 की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला, साथ ही आईटीपीओ की प्रतिष्ठित विश्व स्तरीय परियोजना आईआरसीसी पर प्रगति मैदाना। उन्होंने संकेत दिया कि आईटीपीओ अब अपने महत्वाकांक्षी परियोजना के मिशन मोड कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।
  • 1980 में इसकी स्थापना के बाद से भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, व्यापार समुदाय के लिए एक प्रमुख आयोजन के रूप में विकसित हुआ है।
  • यह भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित एक प्रमुख आयोजन है, जो कि भारत सरकार की नोडल ट्रेड प्रमोशन एजेंसी है।
    सम्बंधित लिंक-http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173484 
    विमुद्रीकरण एक साल पुरे, देश ने क्या खोया और क्या पाया 

    💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Comments