Uttar Pradesh - UPTET Online Application Form 2017

Dear Aspirants,
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UPTET को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड है। UPBEB की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार......
  • UPTET 2017 महत्वपूर्ण तिथियाँ.......

  1. ऑनलाइन पंजीकरण की आरंभिक तिथि- 28 अगस्त, 2017
  2. ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तिथि- 08 सितंबर, 2017
  3. फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि - 11 सितम्बर, 2017
  4. अंतिम आवेदन सबमिट करने की आखिरी तिथि- 13 सितंबर, 2017
  5. आवेदन पत्र में सुधार के लिए अंतिम तिथि- 19 सितंबर, 2017 
  6. यूपीटीईटी-2017 परीक्षा तिथि- अक्टूबर, 2017
  • यूपी टीईटी 2017 पात्रता / आवश्यक योग्यता......

A.प्राइमरी स्तर के शिक्षक के लिए:- 

  • 50% अंकों के साथ 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण और 4 साल का बी.एल.एड कोर्स या 
  • यूपी से बीटीसी प्रशिक्षण या 
  • 2 साल के डिप्लोमा में विशेष शिक्षा (डी.एड) या 
  • 4 वर्षीय डिप्लोमा  या बीटीसी (उर्दू) 2 साल का कोर्स|

B.उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए:- 

  • 50 % अंको के साथ स्नातक डिग्री या परा स्नातक डिग्री के साथ बीएड परीक्षा उत्तीर्ण या
  • स्नातक डिग्री या परा स्नातक डिग्री के साथ बीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण या
  • 50% अंकों के साथ 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण और 4 साल का बी.एल.एड कोर्स या
  • 50% अंकों के साथ 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण और यूपी से शिक्षा शास्त्र बीटीसी प्रशिक्षण।
  •  UPTET 2017 परीक्षा पैटर्न:- (बहुविकल्पीय प्रश्न)

पेपर 1 (प्राइमरी स्तर):- पांचवीं कक्षा तक 

पेपर 2 (ऊपरी प्राथमिक स्तर):- छठी से आठवीं तक 


  • आवेदन शुल्क:- 

  1. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए:- 200 रुपये
  2. अन्य श्रेणी / गैर-आरक्षित उम्मीदवारों के लिए:- 400 रुपये 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म 


अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: http://upbasiceduboard.gov.in

UPTET-2017 Notification:-

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥



Join Google Plus

Comments