Current Affairs Notes : 15वें राष्ट्रपति का चुनाव (15th Presidential Election) 2017--Updates

Dear Readers,

15वें राष्ट्रपति चुनाव (15th Presidential Election) 2017

⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳⇳

चुनाव जीतने के बाद क्या बोले कोविंद?

-''ये बेहद भावुक मौका है। राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना मेरा लक्ष्य नहीं था। अब संविधान की रक्षा मेरा कर्तव्य होगा और मैं सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना से काम करूंगा। हम मीरा कुमार को भी शुभकामनाएं देते हैं।''

15वें राष्ट्रपति चुनाव (15th Presidential Election) 2017 स्पेशल.... 

  • इस बार बैलेट पेपर भी दो रंगों का होगा। हरे रंग के बैलेट पेपर का प्रयोग सांसद करेंगे और गुलाबी रंग के बैलेट पेपर का प्रयोग विधायक करेंगे।
  • 15 जुलाई को लोकसभा के महासचिव और रिटर्निंग ऑफीसर को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि स्पेशल डिजाइन किये गये पेन वोटों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए है। स्पेशल पेन की खरीद मैसूर पेंटस और वार्निश लिमिटेड से की गई है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के विषय में :- 

  1. कोरी जाति से ताल्लुकात रखनेवाले रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में तीसरे प्रयास में पास कर ली थी। रामनाथ कोविंद ने वकालत की उपाधि लेने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत की शुरूआत की।
  2. 1977 से लेकर 1979 तक तक वह दिल्ली हाईकोर्ट में सरकारी वकील रहे।     कोविंद साल 1991 में भाजपा में शामिल हुए और 1994 में यूपी से राज्यसभा निर्वाचित किए गए। साल 2000 में एक बार फिर से उन्हें राज्यसभा के लिए निर्वाचित किया गया।     
  3. साल 2015 के अगस्त महीने में बिहार का रा्ज्यपाल बनाया गया था।

विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार के विषय में :-

  1. बिहार के कांग्रेस नेता और नेहरू कैबिनेट के सबसे यंग मेंबर जगजीवन राम और पत्नी इंद्राणी देवी की बेटी मीरा का जन्म 31 मार्च 1945 को पटना में हुआ|
  2. मीरा कुमार, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुत्री और पूर्व राजनयिक हैं|     
  3. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस का प्रमुख दलित चेहरा मीरा कुमार विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्‍मीदवार हैं|     
  4. मीरा कुमार हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश, संस्कृत और भोजपुरी की जानकार हैं। वे कविताएं भी लिखती हैं।    
  5. 29 नवंबर 1968 को मीरा और मंजुल ने शादी की, ये एक अंतरजातीय विवाह था| मंजुल बिहार की कोइरी जाति से आते हैं, जो ओबीसी में गिनी जाती है, जबकि मीरा कुमार दलित परिवार से हैं|
  6. मीरा के पति मंजुल कुमार सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं। परिवार में दो बेटियां स्वाति और देवांगना और एक बेटा अंशुल है।     
  7. मीरा कुमार साल 1973 में, देश की उच्च सिविल सेवा यानि भारतीय विदेश सेवा में रहीं थीं। इंग्लैंड, स्पेन और मॉरीशस के साथ ही वह कई अन्य देशों में भारत की उच्चायुक्त रही हैं।     
  8. लोकसभा की पहली महिला और दूसरी दलित स्पीकर मीरा कुमार पांच बार सांसद रह चुकी हैं।यूपीए 2 के शासनकाल में मीरा कुमार लोकसभा की पहली महिला स्पीकर चुनी गईं। जीएमसी बालयोगी के बाद वह दूसरी दलित स्पीकर थीं।     
  9. मीरा कुमार पहली महिला स्पीकर के तौर पर 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गई थीं।     
  10. मीरा कुमार ने राजनीति में प्रवेश 80 के दशक में किया। 1975 में पहली बार वह बिजनौर से संसद में चुनकर आयी।     
  11. 1996 में मीरा कुमार दूसरी बार सांसद बनीं और तीसरी बार 1998 और 2004 में बिहार के सासाराम से लोकसभा सीट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची।     
  12. बिहार के सासाराम से जीतने वालीं मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं। उन्हें देश की पहली महिला स्पीकर होने का गौरव हासिल है।

राष्ट्रपति और उनके कार्यकाल :-  

  1. डॉ.राजेन्द्रप्रसाद -26 जनवरी 1950 से 12 मई 1962     
  2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन -13 मई 1962 से 13 मई 1967     
  3. जाकिर हुसैन -13 मई 1967 से 3 मई 1969     
  4. वराह वेंकट गिरि -24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974     
  5. फखरुद्दीन अली अहमद -24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977     
  6. नीलम संजीव रेड्डी -25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई1982     
  7. ज्ञानी जैल सिंह -25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987     
  8. रामास्वामी वेंकटरमण -25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992     
  9. शंकर दयाल शर्मा -25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997     
  10. कोचेरी रमण नारायणन -25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002     
  11. एपीजे अब्दुल कलाम -25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007     
  12. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल -25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012     
  13. प्रणब मुखर्जी -25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017
  14. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई 2017- आजतक


 

 

 

 

 

 

 

 

********************* 

Comments