Current Affairs Notes : आरबीआई की 2017-18 की तीसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा

Dear Readers,

तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति का ऐलान, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा

**************************************

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार (2 अगस्त 2017) को तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की|
  • रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.0 प्रतिशत की गई|
  • रिवर्स रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.75 प्रतिशत की गई|
  • खुदरा मुद्रास्फीति को सतत आधार पर 4 प्रतिशत पर रखने पर जोर दिया गया|
  • चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर को 7.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया|
  • अगला मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3-4 अक्टूबर 2017 को होगी| 

वर्तमान दर......

#Policy Rates.....

  • Repo Rate: 6.00% 
  • Reverse Repo Rate: 5.75%
  • MSF Rate: 6.25%
  • Bank Rate: 6.25%

#Reserve Ratios.....

  • CRR: 4.00%
  • SLR: 20.00%

#Lending/Deposit Rates....

  • Base Rate: 9.00-9.55%
  • MCLR (Overnight): 7.75-8.10%
  • Savings Deposit Rate: 4.00%
  • Term Deposit Rate > 1 Year: 6.25-6.90%

कुछ FAQs आधारित प्रश्न-उत्तर...

Q1:रेपो रेट (Repo Rate) क्या होता हैं?
  • यह दिसंबर, 1992 में आरबीआई द्वारा शुरू किया गया था|
  • यह वह दर है जिस पर आरबीआई प्रतिभूतियों के खिलाफ वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है।
  • वर्तमान दर- 6.00%
  • अगर बैंकों को सस्ते ब्याज पर पैसा मिलेगा तो वह लोगों को भी सस्ता लोन ले सकेगा जिसकी ब्याज दर कम होंगी।
Q2:रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) क्या होता हैं?
  • यह नवंबर, 1996 में पेश किया गया था। 
  • दर जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों से पैसा लेती है|
  • वर्तमान दर- 5.75%
Q3: नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) क्या होता हैं?
  • नकद आरक्षित अनुपात बैंक जमा (नेट टाइम और डिमांड देयताएं) का एक निश्चित प्रतिशत है, जो बैंकों को आरबीआई के साथ आरक्षित होने या शेष राशि के रूप में रखने की आवश्यकता होती है।
  • वर्तमान दर- 4.00%
Q4: स्टैच्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो (एसएलआर) क्या होता हैं?
  • यह राशि है जो एक वाणिज्यिक बैंक को नकद, सोना या सरकारी अनुमोदित प्रतिभूतियों (बांड) के रूप में अपने ग्राहकों को क्रेडिट स्वीकृत करने से पहले बनाए रखने के लिए आवश्यक है। 
  • एसएलआर का इस्तेमाल मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।
  • वर्तमान दर- 20.00%
Q4: सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) क्या होता हैं?
  • सीमांत स्थायी सुविधा मई 2011 शुरू गया है|
  • यह वह दर है जिस पर अनुसूचित बैंक आरबीआई से रात भर धन उधार ले सकते हैं।
  • वाणिज्यिक बैंक अपनी देनदारियों और समय जमाओं के 1% तक केवल ऋण ले सकते हैं
  • वर्तमान दर- 6.25%
Q5: बैंक रेट क्या होता हैं?
  • यह एक दर है जिस पर आरबीआई किसी भी सुरक्षा के बिना वाणिज्यिक बैंकों को पैसे उधार देता है।
  • वर्तमान दर- 6.25%

All you wanted to know about Monetary Policy Committee....

  1. मौद्रिक नीति समिति, केंद्रीय बैंक द्वारा गठित एक समिति, जिसका गठन ब्याज दर निर्धारण को अधिक उपयोगी एवं पारदर्शी बनाने के लिये 27 जून, 2016 को किया गया।
  2. मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 2 (iii)(सीसीआई) में परिभाषित की गई है और इसे उसी अधिनियम की धारा 45ZB के उप-धारा (1) के तहत गठित किया गया है।
  3. भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार ने 20 फरवरी 2015 को मौद्रिक नीति फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए।

मौजूदा और मौद्रिक नीति समिति की संरचना निम्नानुसार है....

  1. उर्जित पटेल,गवर्नर- अध्यक्ष
  2. विरल ए आचार्य,उप गवर्नर- सदस्य  
  3. माइकल देबब्रत, रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदशेक- सदस्य
  4. चेतन घाटे, प्रोफेसर, भारतीय सांख्यिकी संस्थान- सदस्य
  5. प्रो.पमी दुआ, निदेशक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स- सदस्य
  6. डॉ रवींद्र एच.ढोलकिया, प्रोफेसर, भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद- सदस्य

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥






Comments