Daily Current Affairs /करेण्ट अफेयर्स : 28-29 दिसम्बर 2016

1.राजस्थान के लेखक सत्य नारायण को बिहारी पुरस्कार के लिए चुना गया |

*प्रख्यात राजस्थानी लेखक सत्य नारायण को के के बिरला फाउंडेशन द्वारा 26वें बिहारी पुरस्कार, 2016 के लिए चुना गया है.
*नारायण को ये पुरस्कार 2010 में प्रकाशित उनकी हिंदी पुस्तक 'यह एक दुनिया' के लिए दिया जाएगा|

2.अनिल बैजल होंगे दिल्ली के नए उप-राज्यपाल |

*1969 बैच के पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का 21वां उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे नजीब जंग का स्थान लेंगे.

*अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं. 70 वर्षीय बैजल फिलहाल थिंक टैंक विवेकानंद फाउंडेशन की कार्यकारी परिषद में हैं |

3.मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा का निधन

*वयोवृद्ध भाजपा नेता और दो बार मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे सुंदरलाल पटवा का एक संक्षिप्त बीमारी के बाद हृदयाघात से निधन हो गया |92 वर्षीय पटवा केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे |

4.स्टार वार्स की अभिनेत्री कैरी फिशर का 60 वर्ष की अवस्था में निधन

*स्टार वार्स फिल्म सीरीज में प्रिंसेस लिया की भूमिका के लिए जानी जाने वाली, अभिनेत्री कैरी फिशर का, एक हृदयाघात के बाद लोस एंजेल्स में 60 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया | कैरी फ्रांसिस फिशर एक अमेरिकी अभिनेत्री, लेखिका, फिल्म निर्माता और व्यंग्यकार हैं |

5.प्रसिद्ध अमेरिकी खगोलशास्त्री वेरा रूबीन का निधन

*डार्क मैटर पर प्रकाश डालने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रसिद्ध अमेरिकी खगोलशास्त्री वेरा रूबीन का रविवार को निधन हो गया है. वह 88 साल की थीं |

Updates Coming Soon.........

Comments