शब्द संसार : भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface for Money – BHIM)

सरकार ने 30 दिसम्बर 2016 को डिजिटल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक मोबाइल पेमेंट्स एप्लीकेशन (Mobile payments app) लाँच किया। USSD-आधारित भुगतान में सक्षम इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके द्वारा किसी भी आम फोन से भुगतान करना संभव होगा। इस नए एप्लीकेशन का नाम क्या है? 

व्याखा(Explanation): भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface for Money – BHIM) 

30 दिसम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाँच किया। BHIM का नाम डॉ.भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी मदद से एक आम बजट फोन से भी डिज़िटल भुगतान करना तथा प्राप्त करना संभव होगा। इसके लिए सिर्फ *99# डायल करने पर एक मेन्यू खुल जायेगा जो ग्राहक को तमाम सम्बन्धित विकल्प उपलब्ध करायेगा। हालांकि इसके लिए उसी मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल करना होगा जो बैंक के साथ पंजीकृत होगा।

BHIM की मदद से बिना क्रेडिट/डेबिट कार्ड अथवा मोबाइल वॉलेट के ग्राहक तमाम प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन करने में सक्षम हो जायेंगे। वे सभी बैंक जो यूनीफाइड पेमेण्ट्स इंटरफेस (UPI) से जुड़े हैं वे इस एप्लीकेशन को लेन-देन के लिए स्वीकार करेंगे। वहीं UPI से नहीं जुड़े बैंकों के ग्राहकों को इस एप्लीकेशन के प्रयोग के लिए 11 अंको वाले IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों की शाखाओं को प्रदान किया है।

BHIM को प्रारंभ में सिर्फ एण्ड्रॉयड (Android) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है तथा इसे जल्द ही अन्य प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके द्वारा एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपए का तथा एक बार में अधिकतम 10,000 रुपए का लेन-देन किया जा सकेगा।

दिसम्बर 2016 में चीन ने दुनिया का सबसे लंबा बुलेट ट्रेन नेटवर्क का संचालन शुरू किया जिसकी लम्बाई 2,252 किलोमोटर है

व्याखा(Explanation):चीन ने शंघाई (Shanghai) और कुनमिंग (Kunming) को एक हाई-स्पीड रेल लाइन से जोड़ कर विश्व की सबसे लम्बी हाई-स्पीड रेल लाइन की स्थापना की है। यह बुलेट ट्रेन लाइन देश के 5 प्रांतों से होकर गुजरती है – झेजियांग, जियांगशी, हुनान, गुइझोऊ और युन्नान।

-इस लाइन के चलते शंघाई से कुनमिंग के बीच यात्रा में लगने वाला समय 34 घण्टे से घटकर मात्र 11 घण्टे रह गया है। इस नेटवर्क पर ट्रेन की अधिकतम गति 330 किमी. प्रति घण्टा रखी गई है। 

Updates Coming Soon.........

Comments