Posts

Showing posts from January 14, 2018

29वां अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव (29th International Kite Festival) 2018

Image
 Dear Readers, हेरिटेज सिटी अहमदाबाद में वर्ष 1989 से ही हर साल अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव मनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन 7 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में किया गया। यह आयोजन उत्तरायण उत्सव का एक हिस्सा है, जिसमें बड़ी संख्या में देश-दुनिया के जाने-माने पतंगबाज और निर्माता हिस्सा लेते हैं।

नेपाल (Nepal) ने इंटरनेट कनेक्टिविटी (internet connectivity) के लिए थामा चीन का हाथ

Image
Dear Readers, चीन का हांगकांग डेटा सेंटर एशिया के सबसे बड़े वैश्विक डेटा केंद्रों में से एक है। 12 जनवरी, 2018 से नेपाल ने चीन के इंटरनेट का इस्‍तेमाल शुरू कर दिया है। अब उसकी इंटरनेट के लिए भारत पर निर्भरता खत्‍म हो जाएगी। इसके लिए नेपाल ने 2016 में ही एक एमओयू साइन कर लिया था।

आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) और कैपिटल फर्स्ट (Capital First) मर्जर को मंजूरी

Image
Dear Readers,  देश के प्राइवेट बैंक आईडीएफसी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनैंशल कंपनी (NBFC) कैपिटल फर्स्ट के विलय को मंजूरी मिल गई है। आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट का मर्जर 1 अप्रैल 2018 से लागू हो जाएगा। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव लाल ने जारी बयान में कहा, ''हमें यकीन है कि यह विलय आईडीएफसी बैंक के लिए अभूतपूर्व होगा।

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) 2018 : आफताब यानि भगवान भास्कर का पर्व

Image
Dear Readers, हिंदू धर्मं में माघ महीना पवित्र माना जाता है। माघ का महीना हिंदू कैलेंडर के हिसाब से 11वां चंद्रमास और दसवां सौरमास है। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक़, देखें तो इस बार 2 जनवरी से 31 जनवरी तक कि अवधि माघ महीना की है।

Gorakhpur Mahotsav Celebration - 2018

Image
डियर रीडर्स, संस्कृति निदेशालय के प्रस्ताव पर यूपी सरकार ने गोरखपुर महोत्सव के लिए 33 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।

Google Doodle : Writer-Activist Mahasweta Devi’s 92nd Birthday

Image
Dear Aspirants, Google Doodle बनाकर लेखक-एक्टिविस्ट Mahasweta Devi के 92वें जन्मदिवस पर दे रहा श्रद्धांजलि पिछड़ों और वंचितों के हक के लिए लड़ने वाली मानी लेखिका व सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी के 92वें जन्मदिन पर सर्च इंजन गूगल ने उन्हें डूडल के जरिये सम्मान दिया है। 

पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat) । DCAADDA2020

Image
Dear Aspirants, हरियाणा प्रदेश पौराणिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर बेहद गौरवमयी एवं उल्लेखनीय स्थान रखता है पानीपत का तीसरी और अंतिम ऐतिहासिक लड़ाई 14 जनवरी, 1761 ई. को अफगान कबाइली योद्धा अहमद शाह अब्दाली (जिसे दुर्रानी भी कहा जाता था) और मुग़ल बादशाह शाहआलम द्वितीय के संरक्षक और सहायक मराठों के बीच लड़ा गया था। इस युद्ध में मराठा सेना का प्रतिनिधित्व सदाशिवराव भाऊ ने किया, जबकि विश्वासराव नाममात्र का सेनापति था। पानीपत का तीसरा युद्ध इस तरह सम्मिलित इस्लामिक सेना और मराठाओं के बीच लड़ा गया।