Posts

Showing posts from November 24, 2017

Indira Gandhi National Open University known as IGNOU : A Distance Learning National University

Image
Dear Aspirants,   इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में वाइस चांसलर प्रो. एस. बी. अरोड़ा, पूर्व वाइस चांसलर प्रो. रविंद्र कुमार और भारतीय शिक्षण मंडल के ऑल इंडिया आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी मुकुल कानितकर मौजूद रहे।

Rs 7,000 crore will be donated by the Bharati family, will be made for the poor Satya Bharati University

Image
डियर पाठकगण, एयरटेल के चेयरमैन ने किया 7,000 करोड़ दान देने का ऐलान, बनेगी यूनिवर्सिटी प्रमुख उद्योगपति सुनील मित्तल ने अपनी संपत्ति का 10 प्रतिशत हिस्सा परमार्थ कार्यों पर लगाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार ने अपनी संपत्ति का 10 प्रतिशत समूह की कल्याणकारी कार्यों वाली इकाई भारती फाउंडेशन की गतिविधियों के लिए देने की प्रतिबद्धता जताई है।

SBI YONO Apps : All You Need to Know

Image
Dear Readers, SBI’s YONO can open savings account, apply loans and shop online देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ''योनो'' (यू ओनली नीड वन) लॉन्च करने जा रहा है। बैंक इसके जरिए अपनी और सहयोगियों की सभी सेवाएं प्रदान करेगा। इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार यानी 24नवम्बर, 2017 को नई दिल्ली में लॉन्च करेंगे। QS University Rankings : BRICS-2017 एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह जानकारी दी। 

Shubhangi Swaroop Becomes First Woman Pilot In Indian Navy

Image
Dear Readers, उत्तर प्रदेश की शुभांगी स्वरूप, भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट होंगी।

‘क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग : ब्रिक्स’ 2017 (QS University Rankings : BRICS) 2017

Image
Dear Readers,   क्यूएस (क्वॉकरली सायमंस) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2017 के अनुसार, ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा ब्राजील, रुस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। इन पांच देशों में कुल 350 विश्वविद्यालय हैं जिनमें से 79 विश्वविद्यालय भारत में है। इन पांच देशों के शीर्ष टॉप-100 विश्वविद्यालयों में भारत के 14 विश्वविद्यालय को स्थान बनाने का मौका मिला है।