Posts

Showing posts from November 12, 2017

''सल्फर डाइऑक्साइड'' उत्सर्जन में 'चीन' से भी आगे हैं भारत (India, ''Sulfur dioxide'' emissions are ahead of 'China') : report

Image
Dear Readers, 2007 के बाद से वायु प्रदूषक सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) का भारत के उत्सर्जन में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई,, जबकि चीन में 75% की गिरावट हुई। अध्ययन का दावा है कि भारत ने अपने पड़ोसी जैसे उत्सर्जन नियंत्रण को अभी तक लागू नहीं किया है। अमेरिका की मैरीलैंड विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं की रिपोर्ट एेसे समय में आई है, जब दिल्ली-एनसीआर में वाहनों के उत्सर्जन समेत धूल और निर्माण गतिविधियों के चलते प्रदूषण की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है।